बॉलीवुड में ऐसे कई स्‍टार्स हैं जो साधारण परिवार से आते हैं। इनका कोई फिल्‍मी कनेक्‍शन तो नहीं था। इसके बावजूद ये आज बड़े पर्दे के पॉपुलर चेहरे बन गए हैं। बिना किसी फिल्‍मी बैकग्राउंड के बॉलीवुड में सफलता पाना आसान काम नहीं। फिर भी इन पांच सितारों ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर नई ऊंचाईयों को छुआ। आइए जानें कौन है वो स्‍टार्स...


2. अक्षय कुमार :दो दशक से ज्यादा समय से दर्शकों को इंटरटेन कर रहे अक्षय कुमार आज एक बड़े स्टार हैं। शुरुआत में अक्षय को बतौर एक्टर लोगों की तारीफें नहीं मिलती थीं। लेकिन अगर आपके अंदर अपने काम के प्रति पैशन हो, तो सबकुछ आसान हो जाता है। अक्षय का सपना भी ऐसे ही पूरा हुआ। आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले अक्षय आज चमचमाता सितारा हैं।4. दीपिका पादुकोण :बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका को खेल से ज्यादा फिल्मों में रुचि थी। यही वजह है कि पहले दीपिका ने मॉडलिंग शुरु की और फिर शाहरुख के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला। पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बाद दीपिका ने मुड़कर पीछे नहीं देखा। आज वह बॉलीवुड जगत की सबसे सफल एक्ट्रेसेज मानी जाती हैं।


5. अनुष्का शर्मा :

आदित्य चोपड़ा की फिल्म और उसमें शाहरुख खान लीड रोल में हो। ऐसी फिल्म से डेब्यू करना अनुष्का शर्मा के लिए एक सपने जैसा था। रब ने बना दी जोड़ी की अपार सफलता के बाद अनुष्का ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अनुष्का के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वह इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ फिल्म कर चुकी हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari