अगर आप आईफोन खरीदना चाह रहें हैं और आपको इन डिवाइसों के बारे में कुछ खास बातें नही पता हैं तो आपके लिए एक आईफोन चुनना खासा प्रॉब्‍लेमेटिक हो सकता है. इंडिया में आईफोन डिवायसें 17000 रुपये से शुरू होकर 71500 रुपये तक की प्राइस रेंज में अवेलेबल हैं. आइए जानें इन डिवाइसों और इनकी खासियतों के बारे में जानें...


आईफोन 4इंडिया में आईफोन 4 19500 रुपये में अवेलेबल है. इस आईफोन में एप्पल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 7 अवेलेबल है. डिवाइस का साइज सिर्फ 3.5 इंच है जो इस डिवाइस को सिंगल हैंड से यूज करने के लिए केपेबल बनाती है. डिवाइस की डिस्प्ले स्क्रीन में रेटिना डिस्प्ले अवेलेबल है. इस आईफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 0.3 रियर कैमरा है. इस कैमरे से 720x1280 पिक्सल का वीडियो शूट कर सकता है. फोन की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी की है. इस फोन में 1420mAh की बैटरी है जो 2जी कनेक्शन पर 14 घंटे का और 3जी कनेक्शन पर 7 घंटे का टॉकटाइम देती है. आईफोन 4 का स्टेंडबाई टाइम 300 घंटों का है. इस फोन में आपको एप्पल का वेब ब्राउजर और अन्य आकर्षक एप्स मिलती हैं जो किसी और फोन में अवेलेबल नही हैं. आईफोन 4S


इंडिया में यह डिवाइस 23610 रुपये में अवेलेबल है. यह डिवाइस आईफोन 4 का अगला वर्जन है. इस डिवाइस में आईफोन का प्रीमियम फीचर सीरी काम करता है. सीरी एक नेचुरल वॉयस डिटेक्टर है जो आईफोन यूजर की लेंग्वेज को ईजिली अंडरस्टेंड कर पाती है. इस फीचर को यूज करके आप अपने आईफोन से बात कर पांएगे और वॉयस कमांड्स दे पांएगे. इस बारे में सबसे जरूरी बात यह है कि यह फीचर इंडियन एक्सेंट को भी समझती है. इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है्. इस फोन में एप्पल की प्रोसेसिंग चिप A5 लगी है.    फोन की स्क्रीन 3.5 इंच की है जिसके आगे और पीछे ओलिओफोबिक कोटिंग है. डिस्प्ले में रेटिना डिस्प्ले है. फोन का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो 30 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड से 1920x1080p रेजुलेशन का वीडियो शूट कर सकता है. आईफोन 4S में सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी लेने के लिए परफेक्ट है.  आईफोन 5C

इस डिवाइस को एप्पल आईफोन 5 के बाद आईफोन 5S के साथ लांच किया था. यह डिवाइस 16 जीबी और 32 जीबी के दो वर्जंस में अवेलेबल है. कंपनी ने हाल ही में इस डिवाइस का 16 जीबी वर्जन इंडिया में लांच किया है जो 34100 रुपये में अवेलेबल है. जबकि 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वर्जन 44000 रुपये में अवेलेबल है. इस डिवाइस में एप्पल की A6 चिप, आईओएस 7 ओएस, 1507mAh की बैटरी और 4 इंच की स्क्रीन है. इस डिवाइस की स्क्रीन में रेटिना डिस्प्ले और ओलिओफोबिक कोटिंग है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 30 फ्रेम पर सेकेंड के हिसाब से 1920x1080p रेजूलेशन का वीडियो शूट कर सकते हैं. आईफोन 5C में 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो बीआईएस सेंसर, हाईब्रिड आईआर फिल्टर और ऑटो फोकस जैसे फीचर्स से लैस है. यह फोन सिर्फ 132 ग्राम का है इसलिए इस फोन को कैरी करने में कोई प्रॉब्लम नही होती है. आईफोन 5S यह फोन तीन प्राइस वर्जंस 48980 रुपये, 60800 रुपये और 71500 रुपये में अवेलेबल है. यह तीनों वर्जंस क्रमश: 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी के वर्जंस में अवेलेबल हैं. इस डिवाइस में आईओएस 7 के साथ एप्पल की A7 चिप और M7 मोशन कोप्रोसेसर लगे हैं. बेहतर ग्राफिक्स के लिए फोन में ओपन जीएल ईएस 3.0 लगी है. डिवाइस का साइज सिर्फ 4 इंच का है जो इसे ईजिली कैरी करने के लायक बनाता है. आईफोन सीरिज के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा, डुअल एलईडी और 1.2 मेगापिक्सल कैमरा है. यह डिवाइस सिर्फ 112 ग्राम की है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra