महिलाओं की खराब हालात में सुधार के लिए बर्लिन में कुछ महिलाओं ने टॉपलेस प्रोटेस्‍ट किया. फेमेन एफईएमईएन वर्कर्स ने भाषण से पहले टॉपलेस होकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा तक अपनी बात पहुंचाने की यह अनूठी तरकीब निकाली.


अरब देशों में सुधरे महिलाओं की दशाटॉपलेस होकर विरोध कर रहीं फेमेन कार्यकर्ताओं की मांग थी कि अरब देशों में महिलाओं की हालत में सुधार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति हस्तक्षेप करें. यूक्रेन की इस महिलावादी ग्रुप के कार्यकर्ता पहले भी टॉपलेस प्रदर्शन करती रही हैं. उनकी मांग थी कि ट्यूनिशिया में बंद उनकी कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए. जर्मनी में लास्ट वीक फेमेन की तीन वर्कर्स को टॉपलेस प्रोटेस्ट के आरोप में चार महीने जेल की सजा सुनाई गई थी.बर्लिन में ऑफिशियल टूर पर ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बुधवार को ऑफिशियल टूर पर बर्लिन पहुंचे. वे यहां जर्मनी के साथ नजदीकी रिश्ते को लेकर प्रतिबद्धता जताने आए थे. फेमेन की दो वर्कर्स ने टॉपलेकर हो कर ओबामा के भाषण वाले स्थान पर ही प्रोटेस्ट शुरू कर दिया. उन्होंने हॉट पैंट पहना था और अपनी छाती और पेट पर 'ओबामा हेल्प' स्लोगन लिखा था. दोनों को अरेस्ट कर लिया गया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh