-सुपर फास्ट पूर्वा सात व पटना-कोटा एक्सप्रेस नौ घंटे लेट

VARANASI: जबरदस्त फॉग, हाड़ कंपाती सर्दी और बारिश ने रेल की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने शनिवार को वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस व मुगलसराय-फैजाबाद पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल कर दिया। इस कारण कैंट स्टेशन पर पैसेंजर्स बेबस नजर आए। किस ट्रेन से वापस घर जाएं। यह समझ में नहीं आ रहा था। ठंड से परेशान पैसेंजर्स जानकारी के लिए इंक्वायरी सेंटर पर घंटों जमे रहे। वहीं कैंट स्टेशन से शनिवार को गुजरने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस नौ घंटे और नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस सात घंटे लेट से गई। कोटा-पटना एक्सप्रेस आठ घंटे लेट से आई। ट्रेन्स के लेट चलने से उनमें जर्नी कर रहे पैसेंजर्स व स्टेशन पर ट्रेन्स का इंतजार कर रहे लोग ठंड से बेहाल हैं।

ये चल रहीं लेट

- पटना-कोटा एक्सप्रेस नौ घंटे।

- कोटा-पटना एक्सप्रेस आठ घंटे।

-नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सात घंटे।

-मुजफ्फरपुर-दिल्ली सदभावना सात घंटे।

-पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस छह घंटे।

- हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल पांच घंटे।

-हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस चार घंटे।

Posted By: Inextlive