-कोटा-पटना एक्सप्रेस चालीस घंटे चल रही लेट, सुपर फास्ट सेनानी 16 घंटे लेट

VARANASI: कोहरे ने ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। इसके कारण डेली रिजर्वेशन टिकट भी कैंसिल हो रहा है। कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हालात ये है कि पैसेंजर्स का यहां सुबह से लेकर रात तक ट्रेन्स का इंतजार करने में ही बीत रहा है। रविवार को कोटा-पटना एक्सप्रेस ब्0 घंटे तक लेट रही। जबकि सुपर फास्ट दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेसक्म् घंटे लेट रही। वहीं पंजाब मेल क्ख् और जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस नौ घंटे लेट से स्टेशन पर पहुंचीं। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं। ट्रेन्स की इस लेटलतीफी के चलते कड़ाके की इस ठंड में पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये चल रहीं लेट

- हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल क्ख् घंटे।

- वाराणसी-नई दिल्ली केवी एक्सप्रेस क्0 घंटे।

-हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस नौ घंटे।

-हरिद्वार-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस सात घंटे।

- इलाहाबाद-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस चार घंटे।

- अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटे।

Posted By: Inextlive