-तीन दिनों तक काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध, इसके बाद होगा धरना प्रदर्शन

ALLAHABAD: आबकारी मुख्यालय इलाहाबाद का लखनऊ स्थानांतरण कर्मचारियों के गले नही उतर रहा है। इस मामले को लेकर आबकारी कर्मचारियों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक सभी कर्मचारी बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। सरकार अगर उनकी मांगे नही मानती है तो कर्मचारियों का आंदोलन तेज हो सकता है।

निरंतर धरने पर बैठेंगे

मंगलवार को उप्र एक्साइज मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के बैनर तले आबकारी कर्मचारियों ने कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया व नारा भी लगाया। वह मुख्यालय के लखनऊ स्थानांतरण का विरोध कर रहे थे। इस दौरान हुई बैठक में 18 से 20 अप्रैल के बीच काला फीता बांधकर काम करने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल तक शासन इस मामले में स्थिति स्पष्ट नही करता है तो 23 से संघ के पांच सदस्य निरंतर धरने पर बैठेंगे। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन आबकारी आयुक्त उप्र को भी भेजा है। बता दें कि शासन द्वारा आबकारी मुख्यालय को लखनऊ शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। इसकी भनक लगते ही कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को आंदोलन की रणनीति तय कर दी गई। जिसमें अध्यक्ष राहुल यादव, महामंत्री ज्ञान सुंदर, उपाध्यक्ष शालिनी कनौजिया, सलिल श्रंगार, अजय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive