- अनुबंधित बसों पर भी रोडवेज के कंडक्टर तैनात

देहरादून, परिवहन निगम में ड्राइवर, कंडक्टर के अभाव में बसें समय पर संचालित नहीं हो रही है. निगम अधिकारियों की ओर से अतिरिक्त फेरे लगाने के लिए इंसेंटिव का तोहफा भी दिया गया है. निगम कर्मचारियों का कहना है कि अतिरिक्त फेरे लगने के बाद भी दिक्कत हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत मसूरी और दिल्ली के रूट पर हो रही है. निगम के पास अनुबंधित को मिलाकर करीब 11 सौ बसें है. भर्ती का प्रस्ताव एक साल पहले शासन को भेजा जा चुके है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया.

संचालित हो रही अनुबंधित बसों पर परिवहन निगम के कंडक्टर तैनात किए गए हैं. जिसकी वजह से निगम को दिक्कत झेलनी पड़ रही है. करीब डेढ़ सौ बसें निगम में संचालित हो रही है. एक भी बस पर अनुबंधित बस के मालिक ने कंडक्टर तैनात नहीं किया है, हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि अनुबंधित बसों के अनुबंध के समय निगम ने कंडक्टर तैनात करने की बात कही थी.

-------------

निगम में ड्राइवर, कंडक्टर के अभाव है, शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द ही अनुमति मिल जाएगी. अनुबंधित करीब डेढ़ सौ बसों पर निगम के कंडक्टर तैनात किए गए हैं.

दीपक जैन, जीएम, परिवहन निगम

Posted By: Ravi Pal