अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बैठक की तिथि और स्थान निर्धारित कर लिया गया है जल्द ही आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा की जायेगी।


अमरीका और उत्तरी कोरियाई नेताओं के बीच पहली बैठकव्हाइट हाउस ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में अमरीका और उत्तरी कोरियाई नेताओं के बीच पहली बैठक हो सकती है। ट्रंप इस मीटिंग के दौरान उत्तर कोरिया को अपने परमाणु हथियार त्यागने की बात कहेंगे। दरअसल, हाल ही में ट्रंप ने डिमिलिट्राइज्ड जोन या सिंगापुर को मुलाकात के लिए पसंदीदा जगह बताया था। इसी से अनुमान है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक इन्हीं दोनों जगहों में से किसी एक जगह पर हो सकती है। 22 मई को व्हाईट हाउस में मून की मेजबानी


बता दें कि पिछले महीने डीएमजेड में पीस हाउस को किम और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने बैठक के लिए चुना था। इसके अलावा व्हाइट हाउस ने यह भी घोषणा की है कि ट्रंप 22 मई को व्हाईट हाउस में मून की मेजबानी करेंगे, इसमें वह किम से मुलाकात के दौरान एकता प्रदर्शन करने की बात पर जोर देंगे। अमरीकी सेना का मुद्दा स्वीकार नहीं

बता दें कि ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और दक्षिण कोरियाई समकक्ष चंग यूई-योंग से मुलकात के बाद व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को मून के दौरे का ऐलान किया था। चंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 'कोरिया अमरीकी सेना का मुद्दा उठाए, इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Posted By: Mukul Kumar