Telecom operator Uninor closed its Mumbai operations from midnight on Saturday following a Supreme Court order.


टेलीकॉम कंपनी यूनिनॉर की सेवाएं संडे से मुंबई में बंद हो गईं. ये सेवाएं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंद हुई हैं. पिछले साल फरवरी में यूनिनॉर के 22 लाइसेंस कैंसिल किए गए थे, तब से यूनिनॉर किसी न किसी कानूनी समाधान की उम्मीद में थी, लेकिन अब कोर्ट के कहने पर उन्हें यह सर्विस बंद करनी पड़ रही है.18 लाख के मोबाइल से सिगनल गायब मुंबई में 18 लाख लोग यूनिनॉर की सर्विस यूज करते हैं. सैटरडे नाइट 12 बजे से अचानक यूनिनॉर ने अपनी सर्विस बंद कर दी जिससे 18 लाख लोगों के मोबाइल से सिगनल गायब हो गए. ये सभी लोग अब परेशान हैं. कंपनी ने सर्विस बंद करने से पहले कोई भी जानकारी नहीं दी थी. टेलिविंग्स लेगी यूनिनॉर की जगह
यूनिनॉर की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर कंपनी टेलिनॉर अब महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, यूपी, बिहार और झारखंड से टेलिनॉर के व्यापार को टेलिविंग्स कम्यूनिकेशन्स में ट्रांसफर करने की तैयारी में है. यूनिनॉर ने इस साल 2जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था. जिस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जिन कंपनियों में ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया है वे अपनी सेवा तुरंत बंद करें.

Posted By: Garima Shukla