रायबरेली में हुए संदिग्ध हादसे से 20 दिन पहले ही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई व गुर्गों ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को धमकाया था। जिसकी शिकायत पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में की थी।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : रायबरेली में हुए संदिग्ध हादसे से 20 दिन पहले ही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई व गुर्गों ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को धमकाया था। मुकदमे में सह आरोपी विधायक की करीबी शशि सिंह के पति और बेटे ने भी अंजाम भुगतने और पूरे परिवार को जेल में सड़ाने की धमकी दी थी। परेशान होकर पीड़िता की मां ने सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस को ई-मेल से पूरी जानकारी भेज कार्रवाई की गुहार लगाई थी। अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने रजिस्ट्रार से रिपोर्ट मांगी है कि पीड़िता की चिठ्ठी देर से क्यों पेश की थी।

Chief Justice of India (CJI) had sought a report from the Supreme Court registry asking it to file a reply within a week, as to why there is a delay in placing the July 12 letter written by the Unnao rape victim's family before him. pic.twitter.com/BWVC1rnQGb

— ANI (@ANI) 31 July 2019


ई-मेल के जरिए की थी शिकायत
पीड़िता की मां ने 12 जुलाई को सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश को ई-मेल भेजा था। इसमें कहा गया था कि 7 जुलाई 2019 को विधायक की करीबी शशि सिंह के लड़के नवीन सिंह, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सिंह सेंगर, कुन्नू मिश्रा और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर आकर धमकी दी थी। सुलह न करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी गई थी। पीडि़त परिवार ने मुकदमा दर्ज करने की भी गुहार लगाई थी। इसके अलावा उसने यह शिकायत प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, आईजी लखनऊ रेंज, लखनऊ में सीबीआई प्रमुख और एसपी उन्नाव को भी ई-मेल भेजकर की थी। हालांकि, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्नाव दुष्कर्म कांड : कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, भाजपा ने आरोपी विधायक से छुड़ाया पिंड

पीड़िता की हालत स्थिर
केजीएमयू में भर्ती उन्नाव गैंग रेप पीड़िता की हालत में अभी कोई सुधार नहीं हुआ है। केजीएमयू के प्रवक्ता डाॅ. संदीप तिवारी ने बताया कि पीड़िता की हालत पहले जैसी ही, लेकिन स्थिर बनी हुई है। वहीं एडवोकेट की हालत में सुबह से सुधार हुआ है। वह पिछले 10 घंटों से बिना वेंटिलेटर के सांस ले रहे हैं। इसके साथ कई जरूरी जांचें भी की गई हैं। उल्लेखनीय है कि पीड़िता के सिर और छाती में चोट के साथ जांघ की हड्डी में भी फ्रैक्चर है। वहीं वकील के सिर में भी चोट हैं। इसके साथ एक पैर में दो जगहों से और दूसरे पैर में एक जगह से हड्डी सहित करीब 13 फ्रैक्चर हैं।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari