भारत ने अपना 68वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। राजपथ पर भव्य झाँकियाँ प्रस्तुत की गई। सेना की कई टुकड़ियों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मुख्य अतिथि आबुधाबी के प्रिंस को सलामी दी। लाखों लोग इस भव्य समारोह के गवाह बने। आजादी के इतने सालों बाद गणतंत्र दिवस को लेकर देशवासियों में वैसा ही उत्‍साह दिखा। क्‍या आपको पता है पहला गणतंत्र दिवस कहां मनाया गया था आइए पढ़ें पूरी खबर...


आजादी के दौर से ही 26 जनवरी का खासा महत्व रहा है। संविधान सभा ने संविधान निर्माण के समय कुल 114 दिन बैठक की। इसकी बैठकों में प्रेस और जनता को भाग लेने की स्वतन्त्रता थी। अनेक सुधारों और बदलावों के बाद सभा के 308 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को संविधान की दो हस्तलिखित कॉपियों पर हस्ताक्षर किये। इसके दो दिन बाद संविधान 26 जनवरी को यह देश भर में लागू हो गया। 26 जनवरी का महत्व बनाए रखने के लिए इसी दिन संविधान निर्मात्री सभा (कांस्टीट्यूएंट असेंबली) द्वारा स्वीकृत संविधान में भारत के गणतंत्र स्वरूप को मान्यता प्रदान की गई।

देश के पहले गणतंत्र दिवस पर तत्कालीन गवर्नमेंट हाउस (वर्तमान राष्ट्रपति भवन) जगमग रोशनी से गुलजार था जहां भारत के गणतंत्र के रूप में दुनिया के पटल पर उभरने के साक्षी रहे लोगों में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो शामिल थे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari