-यूपी बोर्ड की नए सिरे से बनाई जा रहीं हैं अति संवेदन व संवेदनशील केंद्रों की list

-अति संवेदन व संवेदनशील सेंटर्स पर तैनात होंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में गत वर्ष नौ केंद्र संवेदनशील चिह्नित किए गए थे। इस वर्ष संवेदनशील केंद्रों की संख्या बढ़नी तय है। जनपद स्तर पर संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की पड़ताल जारी है। सूची सप्ताहभर के भीतर जारी की जा सकती है।

जिले में हाईस्कूल व इंटर में क्ख्भ्9ब्ख् परीक्षार्थियों के लिए क्म्भ् केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष गत वर्ष हुई परीक्षा के आधार अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों की सूची फिर से बनाई जा रही है। डीआईओएस ओपी राय ने बताया कि गत तीन वर्ष की परीक्षा के दौरान जिन केंद्रों में नकल की शिकायत मिली थी। उन्हें अति संवेदन व संवेदनशील की श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे केंद्रों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अति संवेदन व संवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी जो परीक्षा के दौरान पूरे तीन घंटे तक उसी केंद्र पर मौजूद रहेंगे। कहा कि बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए कटिबद्ध है। इस दिशा में प्रयास भी किए जा रहे हैं। पिछली बार की तुलना में इस वर्ष दोगुने सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा जनपद व मंडल स्तर पर सचल दस्ता भी गठित किए गए हैं।

Posted By: Inextlive