मोदी मैजिक और अमीर-गरीब: यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी की सरकार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण ने किया बाकी पार्टियों का सूपड़ा साफ। उत्‍तर प्रदेश में आखिर कैसे चला मोदी मैजिक जानें जरा।

LUCKNOW: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने वाली भारतीय जनता पार्टी की जीत का मजमून कुछ दिन पहले ही तय हो गया था। चुनाव की आहट के साथ ही यह भी माना जाने लगा कि यूपी और उत्तराखंड के चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का पैमाना भी तय कर देंगे। साथ ही भाजपा के राष्ट्रवाद के नये फार्मूले की सफलता का पता भी लग जाएगा। चुनाव से तीन माह पहले सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी से फिर सियासी समीकरण बदलने लगे और विपक्ष इन दोनों को मोदी सरकार की विफलताओं के रूप में जनता के सामने लेकर गया लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया और यूपी में भाजपा के राष्ट्रवाद और नोटबंदी के बाद अमीर-गरीब के बीच की लड़ाई का फायदा उसे मिला।


UP Election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते, बाकी हुए कंगाल, सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल


ध्रुवीकरण और नोटबंदी सबसे अहम
बसपा ने चुनाव से पहले 97 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश की जो भाजपा के लिए मुफीद साबित हुई। इसका फायदा यह हुआ कि मुस्लिम वोट बैंक तो बसपा और सपा में बंट गया लेकिन भाजपा को हिंदू वोट बैंक पूरी तरह अपने पाले में करने में कामयाबी मिल गयी। बताना मौजू है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा का दलित वोट भी इसी तरह अचानक हिंदू वोट बैंक में तब्दील होकर भाजपा के खाते में चला गया था। वोट बैंक का जाना किसी भी पार्टी के लिए सबसे बुरी स्थिति होती है। याद रहे कि 1996 के विधानसभा चुनाव में 56 विधायकों के साथ कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया था नतीजतन उसका दलित वोट बैंक समय के साथ बसपा के पाले में चला गया जो वापस नहीं आया। यही वोट बैंक 2014 के चुनाव में बसपा से भाजपा के पाले में शिफ्ट हुआ जो हालिया विधानसभा चुनाव तक बरकरार है। कुछ ऐसा ही हाल सपा का गढ़ माने जाने वाली सीटों पर भी देखने को मिला जहां रार के बाद असंतुष्ट नेताओं ने बसपा को वोट देने की अपील तो की लेकिन यादव वोट बैंक ने बसपा के मुकाबले भाजपा पर भरोसा कर उसके पक्ष में मतदान कर दिया। 


यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2017 के बाहुबली: राजा भईया ने दिखाया दम, अंसारी भी नहीं निकले कम लेकिन अजय राय हुए फुस्स

Story by: ashok.mishra@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra