उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद सतीश महाना ने ट्वीट कर दी है।


लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में अब तक कई नेता और मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसमें अब एक और नाम उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का नाम जुड़ गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर ने ट्वीट किया, कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों के बाद, मैंने कल (शुक्रवार) जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में मैंने डॉक्टरों की सलाह पर घर पर खुद को अलग कर लिया है। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद कैबिनेट मंत्री महाना ने उन लोगों से निवेदन किया जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं। वह भी अपना कोरोना वायरस परीक्षण करा लें। मंत्री सिद्धार्थनाथ भी कोरोना की चपेट में


इसके दो दिन पहले गुरुवार को यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने पाॅजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा था कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें।

उत्तर प्रदेश में दो मंत्रियों की हुई माैत बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में महामारी कोरोना वायरस की वजह से दो मंत्रियों की जान चली गई है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कोरोना वायरस की चपेट में आई थीं। उनका 2 अगस्त को निधन हो गया था। इसके बाद 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का भी कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Posted By: Shweta Mishra