- 21 जुलाई शाम 5 बजे तक जमा हो सकेंगे फार्म

- सर्वर डाउन और अन्य कारणों से बढ़ायी गई डेट

BAREILLY: यूपीटीईटी कैंडीडेट्स के लिए फॉर्म सब्मिट करने की डेट बढ़ा दी गई है। अब स्टूडेंट्स ख्क् जुलाई शाम भ् बजे तक फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि, यूपीटीईटी-ख्0क्क् में आवेदन कर चुके कैंडीडेंट्स को दोबारा संशोधन के साथ आवेदन करने हैं। साइट ओपेन नहीं होने और फॉर्म की रजिस्ट्री करने के लिए पोस्ट ऑफिस में कैंडीडेट्स को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस में कभी खराब कंप्यूटर तो कभी सर्वर डाउन की समस्या को देखते हुए डेट बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।

ख्क् तक कर सकते हैं आवेदन

ख्क् जुलाई तक समय मिलने से कैंडीडेट्स को काफी राहत मिली है। अभी तक फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट क्भ् जुलाई होने से कैंडीडेंट्स के सामने यह चैलेंज था कि इतने कम समय में फॉर्म कैसे जमा हो पाएंगे। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए ब् जुलाई से साइट ओपेन हुआ था, लेकिन भ् दिनों तक सर्वर डाउन होने के चलते कैंडीडेट्स फॉर्म ही डाउनलोड नहीं कर पाए थे। एक-एक कैंडीडेट्स ने फ्0 से अधिक जगहों पर अप्लाई कर रखा है। उस समय जो डाटा फीडिंग हुई थी, उसमें तमाम गड़बडि़यां है, जिसे दोबारा संशोधित कर जमा करना है। स्टेट में 7ख् हजार टीचर्स की भर्ती होनी है। इसके लिए ख्0क्क् में फार्म भरे जा चुके हैं। स्टेट में करीब म्8 लाख फार्म भरे गए हैं।

Posted By: Inextlive