यूएस प्रतिबंधों का उत्‍तर कोरिया पर खास असर न होने के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने और कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है। उनका मानना है कि चीनी और रूसी शिपिंग कंपनियां उत्‍तर कोरिया की मदद लगातार कर रही हैं। अमेरिका के नये प्रतिबंध से उत्‍तर कोरिया तिलमिला सकता है और जंग के हालात पैदा होने की आशंका बढ़ गई है।


ट्रंप ने कहा उत्तर कोरिया पर अब तक का सबसे बड़ा प्रतिबंधअमेरिका ने उत्तर कोरिया में चीन सहित 6 देशों की रजिटर्ड 27 शिपिंग कंपनियों पर बैन लगा दिया है। ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया पर यह अब तक का सबसे बड़ा प्रतिबंध है। ट्रंप के अनुसार, इन कंपनियों के सहयोग की वजह से ही पूर्व में किए गए प्रतिबंध उत्तर कोरिया के खिलाफ असरदार साबित नहीं हो रहे थे। ये शिपिंग कंपनियां उत्तर कोरिया की मदद कर रही थीं।अमेरिका ने कोयला और ईंधन उत्पादों पर लगाई रोक
रिफाइंड ईंधन के आयात और कोयले के निर्यात पर अमेरिका ने रोक लगा दी है। ट्रंप के इस फैसले से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव फिर से बढ़ने की आशंका है और जंग के हालात बन सकते हैं। इससे पहले भी अमेरिका ने रूसी और चीनी मिसाइल कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया था। ट्रंप का कहना था कि ये कंपनियां उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रमों में मदद कर रही थीं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh