आगरा. हाईकोर्ट बेंच के लिए उठी आवाज बुलंद होती जा रही है. वकीलों के इस आन्दोलन में बीजेपी पूरा साथ देगी. यह कहना है राष्ट्रीय महिला आयोग की एक्स मेम्बर व एक्स मेयर बैबीरानी मौर्य का. वह फ्राइडे को दीवानी कचहरी स्थित आगरा बार एसोसिएशन बार हॉल में क्रमिक अनशन को सपोर्ट के लिए पहुंचीं.


महिलाओं से अपील  महिला आयोग की एक्स मेम्बर ने इस आन्दोलन में महिलाओं से भी अपनी भागीदारी बढ़ाने की अपील की। उधर सिटी के प्रथम नागरिक मेयर इंद्रजीत आर्य ने कहा कि आगरा हाईकोर्ट बेंच का हक रखता है। यहां पहले तो फुल हाईकोर्ट था। फिर आज सेंट्रल गवर्नमेंट को एक बेंच यहां बनाने में क्या दिक्कत आ रही है। मेयर आर्य ने जोरदार तरीके से वी वांट हाईकोर्ट का नारा भी बुलंद किया। इस दौरान मान सिंह चौहान एडवोकेट, सुरेंद्र लाखन, हेमंत भारद्वाज आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। सड़क पर उतरकर फूंकी अर्थी  
फ्राइडे को एक ओर क्रमिक अनशन चल रहा था तो दूसरी ओर कचहरी कैम्पस में एडवोकेट्स जयंत चौधरी की प्रतीकात्मक अर्थी को घुमा रहे थे। वकील अर्थी पर गुलाब के फूल भी फेंकते हुए चल रहे थे। कोर्ट कैम्पस में हर तरफ इस अर्थी को घुमाने बाद वकील गेट नं। दो से बाहर आ गए। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने अर्थी का अंतिम संस्कार कर दिया। वकीलों ने एमपी जयंत चौधरी के अंगेस्ट जमकर नारेबाजी की। अरुण पचौरी आदि युवा एडवोकेटस ने गुस्सा प्रकट करते हुए कहा कि जयंत चौधरी को आगरा के हक में बाधक नहीं बनना चाहिए। सपोर्ट में उतरी पार्टी


आन्दोलन को सपोर्ट देने के लिए फ्राइडे को बार हॉल में चल रहे क्रमिक अनशन में बीजेपी के जिलाध्यक्ष डॉ। अशोक राना, महानगर अध्यक्ष नागेंद्र दुबे, रामप्रताप चौहान, एमएलए जगन प्रसाद गर्ग, श्याम भदौरिया, महेश बघेल, सांसद प्रतिनिधि अनिल चौधरी, पार्षद राजेश कठेरिया, दीपक ढल आदि पहुंचे।

Posted By: Inextlive