AGRA। फ्राइडे शाम को हुई कुछ देर की बूंदाबांदी ने आगराइट्स को राहत प्रदान की। इससे पहले दिन के समय फ्राइडे को ताज नगरी का पारा ब्फ् डिग्री को छू गया था। शाम होते-होते पारा कुछ डाउन हो गया। मौसम एक्सपटर््स का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से सैटरडे को भी बूंदाबांदी की संभावना है। दोपहर में गर्मी पूरे शबाब पर थी तो कुछ देर बाद ही सिटी में धूल भरी हवाएं चलने लगी थीं। शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे के बाद आगरा के बादलों ने नन्हीं-नन्हीं बूंदे भी जमीन पर गिराईं। फ्राइडे को हुई हल्की-फुल्की बूंदाबांदी आसमान में बन चुके बदरा का मैसेज था। मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेस क्रिएट हुआ है। जम्मू-कश्मीर के ऊपर खास तौर पर यह एक्टिव है। इसका असर उप्र में भी देखने को मिल रहा है।

एक नजर पारे पर

डेट पूर्वानुमान पारे का

ख्फ् मई ब्फ् डिग्री

ख्ब् मई ब्भ् डिग्री

ख्भ् मई ब्ख् डिग्री

ख्म् मई ब्ब् डिग्री

ख्7 मई ब्फ् डिग्री

ख्8 मई ब्भ् डिग्री

ख्9 मई ब्भ् डिग्री

Posted By: Inextlive