- स्वतंत्रता के 75 साल पर शत्रुजीत ब्रिगेड के बीओसी मैदान पर आयोजित हुआ अमृत महोत्सव

- पैरा मोटर से बरसाए फूल, युद्ध स्मारक में 724 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

आगरा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के दौरान शत्रुजीत ब्रिगेड का बीओसी मैदान हैरतअंगेज कारनामों का गवाह बना। 75 पैराट्रूपर्स ने 40 किग्रा वजन लेकर तीन एएन-32 विमानों से नौ हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। तीन हेलीकाप्टर में आए डेढ़ दर्जन जवानों ने युद्ध कौशल प्रदर्शित किया। वे 10 मीटर की ऊंचाई से न सिर्फ कूदे बल्कि हेलीकाप्टर में रस्सी की मदद से चढ़ गए। इस मौके पर पैरा मोटर से फूलों की वर्षा की गई। शत्रुजीत युद्ध स्मारक पर 724 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। ले। जनरल योगेंद्र डिमरी, एयर कमोडोर एसके वर्मा, ब्रिगेडियर पवन कुमार, कर्नल शिव कुंजरू, कर्नल केएल शर्मा, एडीजी राजीव कृष्णा, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम प्रभु एन सिंह, एसएसपी मुनिराज आदि मौजूद रहे।

यूं ही नहीं है एयरबोर्न फोर्स

एयरबोर्न फोर्स के जवानों ने दुश्मनों को बिना किसी हथियार के मारने का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पलक झपकते ही पत्थरों को तोड़ दिया।

हथियारों का किया गया प्रदर्शन :

बीओसी मैदान में हथियारों का प्रदर्शन किया गया। इसमें बीएमसी, आर्टिलरी गन्स, व्हीकल माउंटेड एंटी टैंक मिसाइल, वायु रक्षा मिसाइल शामिल थीं।

Posted By: Inextlive