AGRA 9 Feb. : अगर आज आप एटीएम से रुपए निकालने का मन बना रहे हैं तो भूल जाइए. क्योंकि एटीएम कुछ दिनों के लिए खाली हो गए हैं. मंडे से होने वाली बैंकों की दो दिन की हड़ताल की वजह से संडे तक सिटी के ज्यादातर एटीएम खाली हो गए चुके थे. अब आपको धनराशि निकालने के लिए वेडनसडे तक का इंतजार करना होगा. बैंकों की हड़ताल की वजह से इन दो दिनों में करीब 400 से 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा.


आज करेंगे प्रदर्शनआज से पूरे देश के बैंककर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं। नवम्बर 2012 से लम्बित चल रहे वेतन समझौते को लागू न करने और बैंकिंग सेवा में सुधार के विरोध में हड़ताल हो रही है। इसके चलते जनपद में दो दिनों में तकरीबन 400 से 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा। इससे सिटी के व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आज पूर्वाह्न 11 बजे से नौ बैंक यूनियनों के कर्मचारी व पदाधिकारीगण संजय प्लेस स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ  हैदराबाद के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।ये यूनियन विरोध प्रदर्शन में होंगी शामिल


यूनाएटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक अनिल वर्मा ने बताया कि इस 48 घंटे की हड़ताल में नौ बैंक यूनियन शामिल होंगी। इसमें एआईबीईए (ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन), एआईबीओसी (ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कॉन्फेडरेशन), एनसीबीई (नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाइज), नोबो (नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स) समेत नौ बैंक यूनियन शामिल हैं। आज एटीएम से धनराशि  हो जाएगी खत्मसिटी में सभी बैंकों जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सेंट्रल बैंक, सिंडीकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक,

आन्ध्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, विजया बैंक, बैंक ऑफ पटियाला, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, पंजाब एंड सिंध बैंक, एक्सिस बैंक,

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत दर्जनों बैंकों के सिटी में तकरीबन 250 एटीएम हैं। बैंक सूत्रों के अनुसार, शनिवार को एटीएम में धनराशि जमा करा दी गई, जो संडे को आधे हो गए, सोमवार तक ज्यादातर एटीएम खाली हो जाएंगें। इसके चलते व्यापारियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।ये काम नहीं होंगे बैंकों की हड़ताल होने से बैंकों में नकद निकासी, जमा, ड्राफ्ट बनवाना, कैश ट्रांसफर, किश्त समायोजन, चेक क्लियरिंग आदि के काम नहीं हो सकेंगे.अनिल वर्मा संयोजक, यूनाएटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स आगरा दो दिन की हड़ताल में नौ बैंक यूनियन शामिल हैं बैंक यूनियन केन्द्र सरकार की वेतन समझौते की वादाखिलाफी और प्राइवेट बैंकों लाइसेंस देने के खिलाफ है.

Posted By: Inextlive