AGRA 25 Dec. : आगरा में आधी रात को शांति का मसीहा आया. लोगों ने प्रभु यीसु के जन्मदिन पर एक दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर सिटी के चर्च रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाते रहे. वहीं सिटी के चर्च के बाहर मेले सा नजारा दिखाई दिया. लोगों ने एक दूसरे को मेरी क्रिसमस कहकर विश किया. जगह-जगह सेंटा क्लाज बने लोगों ने बच्चों को टाफियां और गिफ्ट बांटे. सिटी में जगह-जगह सेंटा क्लाज के कपड़ों की परचेजिंग की गई लोग सेंटा की कैप पहने हुए थे.


खूब की गई परचेजिंग क्रिसमस डे पर सिटी में आगराइट्स ने जमकर परचेजिंग की। ईसाई समाज के मोस्टली लोग रेड व व्हाइट कलर पहने हुए ही दिखाई दिए। सेंटा क्लाज की कैप की मार्केट में खूब डिमांड रही। यीशु का आह्वïान कियासिटी में दर्जनों जगह पर केक काटकर लार्ड यीशु का गुणगान किया गया। क्रिसमस सेलीब्रेशन करने के लिए लोगों ने घर-घर केक काटे। सबसे ज्यादा इंज्वाय लेडीज और चिल्ड्रन्स और बच्चों ने किया। सिटी में आर्गनाइज क्रिसमस डे प्रोग्राम में लेडीज और बच्चे सज-धजकर सेंटा की ड्रेस में पहुंचे। लेडीज ने प्रोग्राम में खूब डांस किया। तो वहीं बच्चे भी कुछ पीछे नहीं रहे।घर से लेकर चर्च तक सजे


आगराइट्स ने अपने ऑफिस व घर से लेकर चर्च तक वैलून व स्टार्स से सजावट की। हर जगह जिंगल बैल जिंगल बैल जिंगल आन दा वे की साउंड सुनाई दे रही थी। रेस्तरां भी सजे क्रिसमस के रंग में सिटी के होटल्स व रेस्तरां भी क्रिसमस के रंग में रंगे नजर आए। स्पेशल सजावट की गई थी। कहीं-कहीं तो वैलून से कस्टमर का वेलकम किया गया.चर्च के बाहर जुटा रहा क्राउड

सिटी में सजाए गए सेंट पॉल चर्च, सेंंट पीटर चर्च, सदर बाजार चर्च, सदर स्थित चर्च व एमजी रोड स्थित चर्च सहित अन्य चर्च को अच्छे ढंग से सजाया गया था। सेंट पीटर चर्च के आगे रोड पर फेयर का आयोजन  किया गया, जहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। बच्चे करते रहे डिमांडक्रिसमस के मौके पर मोस्टली लोग घर पर ही रहे। किसी ने घर के अंदर तो किसी ने चर्च में पहुंचकर लार्ड यीशु को याद किया। बच्चों ने भी मार्केट में पहुंचकर अपनी फरमाइश की डिमांड कर दी। पेरेंट्स ने भी अपने बच्चों को सेंटा की ड्रेस दिलाकर क्रिसमस सेलीब्रेट किया। इस दौरान बच्चे अपने मम्मी और पापा से चीजों की डिमांड करते रहे।होती रहीं लेट नाइट पार्टीजसिटी में क्रिसमस पार्टी लेट नाइट तक आर्गनाइज की गई। पार्टी में केक की डिलेवरी के लिए फोन कॉल्स बजती रही। सिटी में लगभग 4 से 5 कुंतल तक केक की बिक्री की गई।फ्रेंड्स आशियाने में लगा मेला सिटी के फ्रेंड्स आशियाने में वेडनसडे को मेले का आयोजन किया गया, जिसमें फास्ट फूड से लेकर विंटर क्लोथ्स की इंस्टाल लगाई गई। मेले में आशियाने के लोगों ने परचेजिंग करते हुए खूब धमाल मचाया.

Posted By: Inextlive