- गुरुवार को 215 पेशेंट्स को ओपीडी में मिला इलाज

- मनोरोग, नेत्र रोग, सर्जरी, अस्थि रोग व बाल रोग की ओपीडी में देखे पेशेंट्स

- चार दिन में एसएन की ओपीडी में देखे 1100 से अधिक पेशेंट्स

- आम दिनों में डेली 3 हजार पेशेंट देखे जाते थे एसएन की ओपीडी में

आगरा। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में जनरल ओपीडी शुरू हो चुकी है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते ओपीडी नए नियमों के साथ शुरू हुई है। गुरुवार को ओपीडी में 215 पेशेंट्स को इलाज मिला। इसके साथ जानकारी के अभाव में कुछ पेशेंट्स को वापस भी लौटना पड़ रहा है। इसलिए एसएन की ओपीडी में जाएं तो पहले फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर ही जाएं।

चार दिन में देखे 1100 पेशेंट्स

एसएन की ओपीडी को खुले चार दिन हो चुके हैं, लेकिन नई व्यवस्था की जानकारी के चलते पेशेंट्स को काफी परेशानी हो रही है। कोविड-19 से बचाव के कारण एक दिन आधे विभाग की ओपीडी खुलती है, तो दूसरे दिन आधे विभाग की। इससे यहां पर आने वाले पेशेंट्स को परेशानी होती है और उन्हें बिना इलाज के वापस जाना पड़ता है। पहले जहां एसएन की ओपीडी में एक दिन में लगभग तीन हजार पेशेंट्स देखे जाते थे, अब चार दिन में केवल लगभग 1100 पेशेंट्स को ही इलाज मिला है।

पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराकर जाएं पेशेंट्स

ओपीडी के लिये फोन के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इसके लिये अलग-अलग विभागों के नंबर जारी कर दिये गये हैं। इसलिये एसएन की ओपीडी में पेशेंट्स जाएं तो पहले फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर जाएं। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक नियमित ओपीडी चल रही है। शुक्रवार को दिखाने के लिए गुरुवार को ही टेलीमेडिसन ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराकर जाएं।

गुरुवार को इन विभाग की ओपीडी खुली

मानसिक रोग विभाग

नेत्र रोग विभाग

सर्जरी ओपीडी नंबर 3

अस्थि रोग ओपीडी नंबर सात

बाल रोग ट्राएज ओपीडी इमरजेंसी

चर्म रोग ओपीडी नंबर 15

कैंसर रेडियोथैरेपी विभाग

शुक्रवार को इन विभाग की ओपीडी खुलेगी

मेडिसिन ओपीडी नंबर 12

टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट

ईएनटी ओपीडी नंबर 5

स्त्री रोग ओपीडी नंबर 14

दंत रोग ओपीडी नंबर आठ

कैंसर रेडियोथैरेपी विभाग

-------------------------------

टेलीमेडिसिन ओपीडी के फोन नंबर

मेडिसिन 9045281466, 9045290421

सर्जरी 9045271466

टीबी एंड चेस्ट 9045240421

अस्थि रोग 9045071466

चर्म रोग 7310640421

प्रसूति एवं स्त्री रोग 9045171466

बाल रोग 9045329042

मानसिक रोग 9557891482, 05622986077

नेत्र रोग 8979829042

ईएनटी 9557891628

Posted By: Inextlive