-थोक बाजार में ज्यादा तेजी नही, रिटेलर कर रहे मुनाफाखोरी

आगरा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बाजार बंदी का सहारा लिया जा रहा है। बाजार बंद होने के कारण लोगों को जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है। मुनाफाखोर इसे मौका मानकर भुनाने में लगे हैं। बंदी में आवक कम होने की बात कहते हुए उन्होंने दालों के दामों में 10 रुपए प्रति किलोग्राम तक की तेजी कर दी है।

थोक बाजार में नहीं बढ़े दाम

थोक बाजार में दालों के दामों में बहुत ज्यादा तेजी नहीं है, लेकिन बाजार बंद होने के चलते जो व्यापारी सामान डिलीवरी दे रहे हैं, वे ज्यादा दाम वसूल रहे हैं। आगरा व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट टीएन अग्रवाल ने बताया कि थोक बाजार में रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। इसलिए रिटेलर व्यापारी इस महामारी के दौर में उचित मुनाफा ही कमाएं। कालाबाजारी न करें। हमें शिकायत मिलती है, तो हम इसकी प्रशासन से शिकायत करके कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।

सभी दाल पर बढ़े रेट

अरहर की दाल थोक बाजार में 104 रुपए प्रति किलोग्राम है, लेकिन रिटेल में इसकी कीमत 120 रुपए है। सात दिन पहले यह 110 रुपए प्रति किलोग्राम थी। मूंग की धोबा दाल थोक में 95 से 99 रुपए प्रति किलोग्राम है, जबकि रिटेल में 110 से 114 रुपए मिल रही है। उड़द धोबा दाल थोक में 97-107 रुपए प्रति किलोग्राम है, लेकिन रिटेल में 120 रुपए मिल रही है। उड़द छिलका थोक में 85-95 रुपए प्रति किलोग्राम है, रिटेल में 110 रुपए मिल रही है। सभी दालों के दामों में रिटेल में दाम बढ़ गए हैं। मोतीगंज बाजार के थोक व्यापारी मोहित गर्ग ने बताया कि थोक बाजार में दालों के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव है। बस आवक कम होने के चलते परेशानी आ रही है। वहीं, रिटेल किराना व्यापारियों का कहना है कि कुछ बड़े व्यापारी माल न आने के कारण दामों में तेजी की बात कह रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा दाम बढ़ा दिए गए हैं, इसका असर रिटेल पर पड़ा है।

नहीं दे रहे पक्का बिल

रिटेल व्यापारियों का कहना है कि जो थोक व्यापारी बंदी में गोदाम से माल दे रहे हैं, उन्होंने पक्का बिल देना बंद कर दिया है। जो पक्का बिल मांगता है, उससे माल न होने की बात कही जा रही है। मजबूरी में छोटे दुकानदार बिना बिल के माल उठा रहे हैं।

लॉकडाउन से पड़ा असर

थोक व्यापारियों ने बताया कि दाल की आवाक सबसे ज्यादा दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान से होती है। तीनों राज्यों में लाकडाउन लगा है, ऐसे में आवक घटी है। जो लोग नया आर्डर दे रहे हैं, उनको अभी माल नहीं मिल पा रहा है।

थोक बाजार में माल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। रेट भी नहीं बढ़े हैं। सभी रिटेलर व्यापारी भईयों से अपील है कि इस महामारी के दौर में उचित मुनाफा कमाएं। यदि कोई रिटेलर व्यापारी कालाबाजारी करता दिखा, तो उसके खिलाफ प्रशासन से शिकायत की जाएगी।

-टीएन अग्रवाल, प्रेसिडेट, आगरा व्यापार मंडल

Posted By: Inextlive