आगरा. ब्यूरो ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हुए अनुबंधों को धरातल पर उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी का आयोजन सोमवार को लखनऊ में हुआ. इसके लिए आगरा में धरातल पर उतरने को तैयार कुल अनुबंध 347 में से नौ हजार 148 करोड़ के कुल 160 अनुबंध धरातल पर उतरेंगे. इससे 18 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. 10 करोड़ के ऊपर वाले 77 निवेशकों को लखनऊ आमंत्रित किया गया था. वहीं अन्य के लिए सूरसदन में पीएम नरेन्द्र मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी.


सूरसदन में सुबह 11 बजे से अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंच गए, लेकिन कार्यक्रम निर्धारित समय से ढाई घंटे स्थगित हो गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के संबोधन का सिलसिला चला। दोपहर 2.15 पर लाइव प्रसारण शुरू हुआ। सबसे पहले औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी, रक्षामंत्री राजनाथ ङ्क्षसह के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन हुआ। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में उप्र में उद्यमी, व्यापारी आने को तैयार नहीं होते थे। पीएम नरेन्द्र मोदी का विजन उप्र के लिए मिशन बन गया है। विकसित भारत के साथ ही विकसित उप्र तैयार हो रहा है। इसके बाद पीएम विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के बारे में किसी ने नहीं सोचा, लेकिन हमारी सरकार ने सोचा और लाभ दिया। उन्होंने कहा कि पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए कतार लगती थी, लेकिन अब मोदी की गारंटी वाला वाहन गांव-गांव पहुंच रहा है।

देश का अमृत काल चल रहा
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने प्रो। एस पी ङ्क्षसह बघेल ने माइक संभाला। निवेश, रोजगार और शिक्षा से कैसे समृद्धि मिल सकती है इसके बारे में समझाया। 50 मिनट से अधिक समय तक उन्होंने सभी को बांधे रखा और विभिन्न किस्सों से प्रेरित भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले भूमिपूजन से पहले गुंडो का पूजन करना पड़ता था। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि देश का अमृत काल चल रहा है, जिसमें हर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिला रहा है। विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने कहा कि पहले उद्यमियों, व्यापारियों को भय सताता था, लेकिन अब उप्र में कानून व्यवस्था उदाहरण बन गई है। इस अवसर पर तीन निवेशकों को सूरसदन में सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर, कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, सीडीओ प्रतिभा ङ्क्षसह, उपायुक्त रोजगार सोनाली, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि मौजूद थे।-----कुल 65 हजार करोड़ के बचे हैं अनुबंध


ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 2.19 लाख करोड़ रुपए के 280 अनुबंध हुए थे। समिट के बाद अनुबंध की संख्या में वृद्धि हुई और ये संख्या 347 पहुंच गई। इसमें से सबसे बड़ा अनुबंध 1.6 लाख करोड़ का हांगकांग के टाऊशन ग्रुप का सेमी कंडक्टर चिप बनाने का भूमि की उपलब्धता नहीं होने के कारण नोएडा शिफ्ट हो गया है। अभी जिले में कुल 65 हजार करोड़ के अनुबंध बचे हुए हैं। इसमें से नौ हजार 148 करोड़ के साकार हो रहे हैं। वहीं सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट, रिलायंस का सीबीजी प्लांट भी अटके हुए हैं।----ये अनुबंध हैं तैयारविभाग, कुल अनुबंध, सेरेमनी के लिए तैयारएमएसएमई एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन, 85, 54आवास विभाग, 39, 24डेरी डिपार्टमेंट, 28, छहउद्यान विभाग, 35, 26पर्यटन विभाग, 23, नौपशुपालन विभाग, 21, छहवोकेशनल एजूकेशन एंड स्किल डवलपमेंट, 20, आठयूपीसीडा, 26, चारमेडिकल हेल्थ विभाग, नौ, तीनकोपरेटिव, 12, चारसोलर एनर्जी, 12, दोचिकित्सा शिक्षा, चार, एकतकनीकी शिक्षा, पांच, तीनउच्च शिक्षा, तीन, दोमत्स्य विभाग, दो, दोट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, दो, एक

Posted By: Inextlive