ताजनगरी में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. बीते तीन दिनों में 34 नये कोरोना के मरीज मिल चुके हैैं. इसके साथ ही वायरल भी ताजनगरी में जोर मार रहा है. हर तीसरे घर में किसी न किसी को सर्दी-जुकाम बुखार या शरीर दर्द की परेशानी हो रही है. प्राइवेट और सरकारी ओपीडी में वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में एक्सपट्र्स का मानना है कि हमें फिर से मास्क को टाइट करना होगा. इससे कोरोना वायरस और वायरल समेत सीजनल संक्रमण से भी बचाव होगा.


आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मास्क केवल कोरोना से बचाव नहीं करता है। यह अन्य वायरल इंफेक्शन से भी बचाव करने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि इस वक्त कोरोना वायरस के केस भी बढ़ रहे हैैं। ऐसे में एहतियातन मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। एसएन मेडिकल कॉलेज के ओपीडी प्रभारी डॉ। यतेंद्र चाहर ने बताया कि इस वक्त वायरल खूब अटैक कर रहा है। ऐसे में मास्क पहनने से सीजनल वायरल इंफेक्शन से बचा जा सकता है। इसलिए इस सीजन में मास्क पहनना चाहिए।

फ्लैक्चुएट होती है इम्युनिटी
डॉ। यतेंद्र चाहर ने बताया कि जुलाई के माह में बॉडी की इम्युनिटी फ्लैक्चुएट करती है। ऐसे में बॉडी में कोई भी वायरस या बैक्टीरिया अटैक कर सकता है। ऐसे में वायरल, कोरोना सहित अन्य सीजनल संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। यदि मास्क पहना जाए तो इन सभी सीजनल संक्रमण से बचा जा सकता है।

कोरोनाकाल में नहीं हुआ था वायरल
जब कोरोना वायरस पीक पर था, तब वायरल या सीजनल संक्रमण के केस नहीं आए थे। इसका कारण है कि लोग कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहन रहे थे। हाथों को समय-समय पर साफ रख रहे थे और शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। इस कारण सीजनल बीमारियां लोगों को नहीं लगी थीं।

शुक्रवार को मिले 10 कोरोना केस
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1902 कोरोना सैैंपल की रिपोर्ट आई। वहीं बीते 24 घंटों में चार लोग स्वस्थ हुए। इससे पहले गुरुवार को 11 और बुधवार को 13 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैैं। अब आगरा में कुल 44 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
लक्षण पहचानें और जांच कराएं
सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि यदि इस वक्त बुखार, खांसी, पेट खराब होना और गले में तेज खरांश हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और डॉक्टर से स्क्रीनिंग कराने के बाद कोरोना की जांच कराएं।


मास्क कोरोना और वायरस दोनों संक्रमण से बचाएगा। ऐसे में मास्क लगाएं और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

वायरल और कोरोना के केस बढ़ रहे हैैं। मास्क पहनने और हाथों को साफ रखने से वायरल और कोरोना सहित सीजनल संक्रमण से बचाव होगा।
-डॉ। यतेंद्र चाहर, ओपीडी प्रभारी, एसएनएमसी

कोरोना के लक्षण
-बुखार आना
- थकान होना
- शरीर टूटना
- खांसी आना
- स्वाद या गंध कम आना
- गले में तेज खरांश
- पेट खराब होना
- शरीर पर रैशेज होना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- सीने में दर्द होना

Posted By: Inextlive