Agra: इन दिनों वायरल फीवर डायरिया गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी और इंफेक्शन के पेशेंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटल में इन मेडिसिंस का स्टॉक खत्म हो गया है. इससे दूर से आने वाले गरीब मरीजों को बिना दवा लिए लौटना पड़ रहा है.


नहीं हैं दवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इन दिनों मरीजों को बिना दवा के लौटना पड़ रहा है। सीजन में यूज होने वाली जरूरत की दवाईयां हॉस्पिटल के स्टॉक में नहीं हैं। इसमें वायरल फीवर, डायरिया, पीसीएम और खांसी जुकाम की दवा स्टॉक में नहीं हैं। पिछले कई दिनों से खत्म हुईं मेडिसिंस के चलते दूर से यहां पहुंचने वाले गरीब मरीजों को प्राइवेट से महंगी दवा परचेज करनी पड़ रही हैं।आते हैं इतने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इन दिनों 1500 से अधिक पेशेंट्स पहुंच रहे हैं। इसमें डायरिया, टायफाइड और वायरल फीवर के सबसे ज्यादा पेशेंट पहुंच रहे हैं। ऐसे में इनको डॉक्टर्स द्वारा बाहर की दवा लिखी जा रही है। वहीं, हॉस्पिटल के अधिकारियों के मुताबिक उनके पास मेडिसिंस का पूरा स्टॉक है और जो भी दवा खत्म हो रही हैं उनके लिए लिखा जा रहा है।यह भी है रीजन


डीजी हेल्थ डॉ। रामजीलाल ने सभी मरीजों को तीन दिन की जगह पर पांच दिन की दवा देने का ऑर्डर दिया था। इसके चलते डबल लोड पड़ गया है और दवाईयों की कमी पडऩे लगी है। वर्जन

स्टॉक में सभी मेडिसिंस अवलेबिल हैं। जो मेडिसिंस खत्म हुई थीं वो इस बार कम्पनी चेंज होकर आई हैं। हो सकता है कि यह डॉक्टर्स को अभी पता न हो।- डॉ। एके आर्या, सीएमएस

Posted By: Inextlive