AGRA: अगर आप ठीक होने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल जा रहे हैं तो हो सकता है कि वहां से आप ढेरों बीमारियां लेकर लौटें. जी हां ऐसा हम नहीं बल्कि डीजी हेल्थ के इंस्पेक्शन में सामने आया है. डीजी हेल्थ को वार्ड इमरजेंसी और आईसीयू में गंदगी का ढेर मिला. सीएमएस से जवाब तलब करने के साथ ही एक सफाई कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है.


खाली आईसीयू डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के आईसीयू में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। इतना ही नहीं पिछले 10 दिनों से यहां पर कोई भी पेशेंट एडमिट नहीं किया गया है। इस बात पर डीजी हेल्थ ने सीएमएस डॉ। एके आर्या से जवाब तलब किया है। सैटरडे को सुबह 11 बजे डीजी हेल्थ डॉ। रामजी लाल इंस्पेक्शन के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उनको पता चला कि सभी फैसिलिटीज होने के बाद भी यहां मरीजों को एडमिट नहीं किया जा रहा है। इस पर सीएमस डॉ। आर्या से जवाब मांगा गया है।चारों ओर गंदगी
डीजी हेल्थ सबसे पहले इमरजेंसी पहुंचे और उसके बाद मेल और फीमेल वार्ड से जाकर वहां के हालात देखे। उनको सभी जगह पर गंदगी के ढेर और बायो मेडिकल वेस्ट पड़ा हुआ मिला। इस पर उन्होंने सफाई कर्मचारी दीवान सिंह को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया गया। वहां मौजूद मरीजों ने बताया कि तेज धूप में उनको घंटों पर्चे बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। इस पर जूनियर इंजीनियर एनके कुलश्रेष्ठ को चार दिन के अंदर वहां पर शेड लगवाने के आर्डर दिए गए हैं। ज्यादातर मरीजों ने उनको अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनको पांच दिन की जगह पर केवल तीन दिन की दवा दी जा रही है। कई ने अपनी शिकायत में कहा कि उनको डॉक्टर्स बाहर की दवा और टेस्ट लिख रहे हैं।

Posted By: Inextlive