बुधवार को कोरोना के 64 नए कोरेाना केस मिले आठ महीने बाद मिले इतने ज्यादा मरीज पांच दिन में मिल चुके हैं 153 कोरोना संक्रमितNow more than two corona infected are getting every hour

आगरा(ब्यूरो). ताजनगरी में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। आठ महीने बाद बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 64 नए मरीज मिले हैं। अब आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 177 हो गई है। इनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।

जनप्रतिनिधि भी संक्रमण की चपेट में
कोरोना वायरस का संक्रमण तेज हो गया है। नए मरीजों के मिलने की संख्या भी तेजी से मल्टीप्लाई हो रही है। तीसरी लहर में जनप्रतिनिधि भी संक्रमित हो रहे हैैं। बुधवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। आगरा दक्षिण से विधायक योगेंद्र उपाध्याय और मेयर नवीन जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैैं। बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री इलेक्ट्रिक बसों के उदघाटन समारोह में शामिल हुए थे। जहां भाजपा विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उनके संपर्क में आए सभी लोगों से होम आइसोलेट होने व कोरोना जांच कराने के लिए कहा है। दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा विधायक योंगेद्र उपाध्याय की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई है। विधायक के दोनों पुत्र व पुत्रवधु की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। विधायक की पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 4254 लोगों की जांच में 64 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चार दिन से कोई मरीज ठीक नहीं हुआ है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। नए मरीजों में सभी स्थानीय निवासी हैं। नए मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है।


ये हैं हॉटस्पॉट
- सिकंदरा
- शाहगंज
- दयालबाग
- आवास विकास कॉलोनी
- बुंदू कटरा
- ताजगंज
- कमला नगर


20 मई को मिले थे 75 मरीज
बुधवार को आठ महीने बाद 24 घंटे में रिकार्ड 64 नए संक्रमित मिले हैं। यानी प्रत्येक 22 मिनट में एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ रहा है। इससे पहले 20 मई को एक दिन में 75 मरीज मिले थे। जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है विशेषज्ञों का कहना है कि यह ओमिक्रॉन का प्रभाव है। जिन लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है और सामान्य संक्रमण मिला है वह खुद को ओमिक्रॉन संक्रमित मानकर एहतियात बरतें।

----------------------


ये सावधानी बरतें
- टीके के दोनों डोज लगवाएं।
- थ्री लेयर मास्क लगाएं, साथ में सेनेटाइजर रखें।
- घर-गृहस्थी के लिए सात से 10 दिन का सामान एक बार में खरीदें।
- बुखार-खांसी, गले में खराश की परेशानी होने पर जांच कराएं।
- खांसी-जुकाम है तो घर में भी मास्क लगाकर रखें।
- हरी सब्जी, दाल, चपाती, फन खाएं।
- चने, ड्राई फ्रूट्स खाएं, शाम को दूध पीएं।
--------------------------
बीते दिनों मिले कोरोना मरीज
एक जनवरी 5
दो जनवरी 28
तीन जनवरी 33
चार जनवरी 23
पांच जनवरी 64
-----------
वर्जन
बुधवार को 64 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में कुल 177 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। सभी लोग मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
-प्रभु एन। सिंह, डीएम

Posted By: Inextlive