मथुरा-वृंदावन में पेरू की महिला पर्यटक के आग में झुलसने से घायल हो गई. पर्यटक को आगरा स्थित एसएन मेडीकल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया इस दौरान थाना एमएम गेट पुलिस द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए बेहतर उपचार व्यवस्था देखभाल खाना दवा एवं पूर्ण सहयोग किए जाने के संबंध में पेरु एंबेसी ने आगरा पुलिस की सराहना की.

आगरा(ब्यूरो)। मथुरा-वृन्दावन में पेरू की महिला पर्यटक पेट्रिशिया सोफिया के आग में झुलसने के कारण उन्हें उपचार के लिए एसएन मेडीकल आगरा रेफर किया गया था। इसकी सूचना एसीपी कोतवाली व थाना एमएम गेट को प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा बेहतर उपचार के लिए एसएन मेडिकल के डॉक्टर्स से संपर्क करते हुए विदेशी पर्यटक को भर्ती कराया।

एएसपी कोतवाली ने की थी देखभाल
पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीतिन्दर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली सुकन्या शर्मा ने पर्यटक को बेहतर इलाज दिलाने एवं देखभाल, खाना, दवा व उचित प्रबंध के लिए थानाध्यक्ष एमएम गेट के पर्यवेक्षण में सब इंस्पेक्टर अरुण बिलगैया, महिला आरक्षी नीतू, भावना पाल, सुनीता तिवारी की एक टीम गठित की। सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली सुकन्या शर्मा द्वारा पेरू एंबेसी से संपर्क किया, पुलिस के सहयोग से पेरु एंबेसडर द्वारा पर्यटक को बेहतर इलाज के लिए एंस दिल्ली में भर्ती कराया गया है, जहां पर्यटक का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने की थी पर्यटक की देखभाल
पेरु एंबेसी ने आगरा पुलिस को उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेने तथा विदेशी पर्यटक की पूरी सहायता की, खाना तथा दवाई का उचित प्रबंध एवं देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगरा पुलिस की प्रशंसा की। इस दौरान सुकन्या शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त, थानाध्यक्ष कुशलपाल सिंह थाना एमएम गेट, कमिश्नरेट, सब इंस्पेक्टर अरुण बिलगैया थाना एमएम गेट, महिला आरक्षी नीतू, भावना पाल, सुनीता तिवारी थाना एमएम गेट।

Posted By: Inextlive