AGRA 5 Feb. :आतंकियों के निशाने पर दुनिया का अजूबा ताजमहल है. कई बार ताजमहल को उड़ाने की आतंकी धमकियां भी मिल चुकी हैं. नतीजा इस संगमरमरी स्मारक की सेफ्टी को लेकर व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई. लेकिन यह नाकाफी है. इसीलिए एएसआई की ओर से अलर्टनेस मुहीम स्टार्ट की गयी है. वेडनसडे को इसकेलिए शिल्पग्राम में बाकायदा प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया.


सजग समाज के साथ सुरक्षित ताज 'सजग समाज, सुरक्षित ताजÓ यह एक स्लोगन है जो एएसआई की ओर से दिया गया। इसी थीम पर वेडनसडे को अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन शिल्पग्राम में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसएसपी शलभ माथुर और केनरा बैंक के जीएम हेमंत कुमार भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जोडऩा है प?िलक को


आतकंवाद के निशाने पर प?िलक के साथ ही साथ देश की शान और पहचान राष्ट्रीय धरोहर भी हैं। वल्र्ड हेरिटेज मॉन्युमेंट ताजमहल को लेकर भी टाइम टू टाइम अफवाहें आती रहती हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद् एनके पाठक का कहना है कि ताज की सेफ्टी के लिए फोर्सेज के साथ ही साथ स्थानीय नागरिकों को जोडऩा भी जरूरी है। अधीक्षण पुरातत्वविद् पाठक ने ताज सेफ्टी की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। ताज की सेफ्टी के लिए सहभागिता के मैसेज का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रोग्राम के बैनर पर ताजमहल को चारों तरफ से हाथों से सेफ दिखाया गया। जरूरी है कॉर्डीनेशन

सीआईएसएफ के सेना नायक एपी सिंह ने बताया कि एएसआई, जिला प्रशासन के तालमेल से ताज की सेफ्टी की जाती है। सिंह ने प?िलक से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अवांछनीय व्यक्ति या वस्तु दिखने पर इसकी जानकारी तत्काल बताएं। ताकि आम जनता की मदद से सेफ्टी सिस्टम को मजबूत बनाकर ताज को हर खतरे से महफूज रखा जा सके। एसएसपी शलभ माथुर ने ब्रोकन विंडो थ्योरी को समझाते हुए बताया कि किस तरह से छोटी-छोटी सूचनाएं और सावधानियों पर ध्यान देने की जरूरत है। कमिश्नर भटनागर ने प?िलक के साथ ही साथ गाइड, फोटोग्राफर्स से भी टूरिस्ट की ओर से दिए जाने वाले प्रलोभन के चक्कर में ना आने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं। उन्होंने ताज सेफ्टी को लेकर प?िलक से अपनी पोजेटिव भूमिका निभाने की अपील की। वरिष्ठ संरक्षण सहायक मुनज्जर अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive