AGRA: पिछले दिनों हुई हल्की बूंदा बांदी के बाद एक बार फिर गर्मी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. संडे को भीषण गर्मी के चलते दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सिटी का टेम्परेचर यूपी में सबसे ज्यादा रिकार्ड किया गया. वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक अभी कुछ दिन और आगराइट्स को बारिश का इंतजार करना होगा.


उफ गर्मी संडे को सिटी का मेक्सिमम टेम्परेचर 45 और मिनिमम 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह नौ बजे के बाद से ही गर्म हवा और सूरज की तपिश ने परेशान करना शुरू कर दिया था। दोपहर से देर शाम तक सिटी की प्रमुख सड़कों और मार्केट्स में सन्नाटा देखने को मिला। संडे के चलते कम लोगों ने ही इतनी गर्मी में घर से निकलना मुनासिब नहीं समझा। शॉपिंग के लिए भी लोग शाम सात बजे के बाद घर से निकले।करना होगा इंतजार वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक सिटी की पब्लिक को अभी कुछ दिन और मानसून के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। आने वाले दो दिनों में टेम्परेचर 43 तक रह सकता है। वहीं मिनिमम टेम्परेचर में हुई पांच डिग्री की बढ़ोत्तरी से गर्मी ज्यादा परेशान कर रही है। जुलाई के सेकंड वीक में मानसून की बारिश होने की संभावना है। स्कूल रहेंगे बंद
भीषण गर्मी के चलते एडीएम सिटी ने आर्डर दिया है कि सात जुलाई तक सभी यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश के मुताबिक क्लास ट्वेल्थ तक सभी स्कूल बंद रहेंगे और अगर कोई इस आदेश का पालन करता हुआ नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। सिटी में गर्मी के चलते अब तक सात से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Posted By: Inextlive