शहर के पांच सर्किलों के थानों में से सिकंदरा क्षेत्र में सर्वाधिक कब्जे क्राइम कंट्रोल करने को एसएसपी ने मांगी थाना प्रभारियों से रिपोर्ट

आगरा(ब्यूरो) शहर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसएसपी द्वारा भू-माफिया, लुटेरे और असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए सभी थाना प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें सिकंदरा थाना क्षेत्र में सबसे अधिक अवैध कब्जों के मामले सामने आए हैं। ऐसे में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे करने वालों पर शिकंजा कसने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का कार्य किया जाएगा। ़

50 से अधिक जमीन कब्जों पर एफआईआर
सिकंदरा थाना क्षेत्र में सबसे अधिक जमीनों पर कब्जे करने के मामले सामने आए। जिसमें एक महीने पहले बाईंपुर की एक महिला द्वारा खुद को भू-माफियाओं से आजिज होकर जमीन में दफन कर लिया था, आनन-फानन में दौड़े पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पीडि़ता की शिकायत पर भूू-माफियाओं पर कार्रवाई की, वहीं सिकंदरा एएसआई प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि एक महीने में सिकंदरा मान्यूमेंट की परिधि में अवैध कब्जे के बाद निर्माण को लेकर 15 से अधिक मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

किए जा रहे चिन्हित
शहर में गुंडे और बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी सुधीर कुमार ने प्लान तैयार किया है, शहर के पांच सर्किल चार सौ से अधिक क्रिमिनल्स के नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं। उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। शहर में पिछले दिनों जमीनों पर कब्जे, चोरी और लूट की वारदातों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए शनिवार को सभी थाना प्रभारियों से लिस्ट मांगी गई है।

जेल से छूटे क्रिमिनल्स पर नजर
एसएसपी सुधीर कुमार ने आम जनता पर अपना विश्वास बनाए रखने के लिए जन सुनवाई के दौरान पीडि़त की शिकायत को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं, वहीं क्राइम कंट्रोल करने के लिए मिश्रित आबादी वाले इलाकों में असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में जेल से रिहा क्रिमिनल्स को भी लिस्ट मेें शामिल किया गया है कि वह अंतिम बार किस मामले में जेल गया था और वर्तमान में कहां है और क्या कर रहा है।

बीट प्रभारी की जिम्मेवारी
पुलिस ने इस बार ऐसे लोगों को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सर्च करना शुरू कर दिया है, जो जो छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने के बाद गुम हो गए हैं, उनके परिजनों और रिश्तेदारों को चिन्हित कर उनकी डिटेल मांगी गई है। इसके बाद उनको फॉलो किया जाएगा। इस संब्ंाध में थाना प्रभारी को मिले दिशा निर्देश के बाद बीट पुलिस को एक्टिव किया गया है।


इस तरह तैयार की लिस्ट
-गैंग रजिस्टर्ड
56
-नए गैंग किए गए लिस्टेड
08
माफिया किए गए घोषित
23

-पिछले वर्ष खोली हिस्ट्रीशीट
63

-गुंडा एक्ट में रजिस्ट्रेशन
212

-11 जी के तहत कार्रवाई
400 से अधिक

-सिकंदरा में जमीनों पर कब्जे पर 1 वर्ष में एफआईआर
50 से अधिक

-एक महीने में एफआईआर
18


क्रिमिनल्स पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों से लिस्ट मांगी गई है, जिसमें गुंडे, माफिया और अवैध रूप से जमीनों पर कब्जे करने वालों को लिस्टेड किया जा रहा है। गैंगस्टर के बाद उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
सुधीर कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive