आधे आवेदकों ने जमा करा दी निर्धारित फीसलूकरगंज प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों की संख्या बढ़ती जा रही है. दो दिन के भीतर ही 100 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया और इसके आधे लोगों ने निर्धारित शुल्क भी जमा करा दिया है. पीडीए के हेल्प सेंटर में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी हुई है. वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को जानने की कोशिश में लगे हुए हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)।माफिया अतीक अहमद के चंगुल से मुक्त कराई गई लूकरगंज की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीडीए निर्माण करा रहा है। इसमें कुल 76 फ्लैट बनने जा रहे हैं। इसके लिए दो दिन में ही 100 आवेदन हो गए हैं। 60 लोगों ने निर्धारित शुल्क 5160 रुपए भी जमा करा दिया है। इसमें से पांच हजार रुपए शुल्क और 160 रुपए फार्म की फीस है। काम कर गया फार्मूला


आवेदन के पहले दिन एक भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही हुुआ था। इसको देखते हुए पीडीए ने इंदिरा भवन के आठवें तल पर हेल्प डेस्क बना दिया था। इसके बाद यहां आने वाले लोगों को न केवल ऑनइान रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई बल्कि मौके पर उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया गया है। इसकी वजह से यहां पर लोगों का आना जाना बना हुआ है। जबकि साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन कराने में उन्हें अलग से चार्ज देना पड़ता है। पीडीए में यह निशुल्क हो रहा है। सीएम ने किया था शिलान्यास

यहां पर एक फ्लैट की कीमत 3.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। आवासीय योजना की लागत 5.40 करोड़ रुपए रखी गई है। इसका कुल क्षेत्रफल 1731 वर्गमीटर निर्धारित है। पीडीए के अधिकारियों के मुताबिक अगले 18 माह में आवासीय योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस जमीन पर पहले माफिया अतीक अहमद का कब्जा था और फिर इसे मुक्त कराया गया। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भूमि पर आवासीय योजना का शिलान्यास किया था। अब यहां आवेदन करने वालों के बीच होड़ लगी हुई है।पहले दिन एक भी आवेदन नही हुआ था। लेकिन पिछले दो दिन में 100 का आंकड़ा पहुंच गया है। आवेदकों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बना दी गई है। यहां पर लोग ऑनलाइन आवेदन निशुल्क करा रहे हैं। उम्मीद है कि भविष्य में रजिस्ट्रेशन की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।अजीत कुमार सिंह, सचिव, पीडीए

Posted By: Inextlive