ALLAHABAD: इंडिया के टॉप टेन एथिकल हैकर्स में से एक प्रकाश जनावाडे बता रहे हैं अपने फेसबुक एकाउंट को हैकिंग से बचाने के तौर तरीके


80 प्रतिशत फेसबुक पर खतरा प्रकाश जनावाडे ने बताया कि फेसबुक हैकिंग की प्रॉब्लम न केवल इलाहाबाद बल्कि पूरे देश में है। डेली ही फेसबुक हैकिंग की कंप्लेन मिलती है। आज यूथ का मैक्सिमम टाइम फेसबुक पर स्पेंड होता है। फेसबुक की इंपार्टेंस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज हर कोई अपनी पर्सनल फोटो और पूरी डिटेल फेसबुक पर समय समय पर अपलोड करता रहता है। इसी का फायदा उठाकर हैकर बड़ी आसानी से फेसबुक प्रोफाइल का हैक कर लेते हैं। कैसे करते हैं हैकवैसे तो हैकर फेसबुक हैकिंग के लिए आपसे ही कोई गलती कराते हैं। क्योंकि बिना गलती किए कोई प्रोफाइल हैक नहीं हो सकती। ऐसी गलती हम जाने-अंजाने कर जाते हैं। जैसे प्रोफाइल पर सिक्योरिटी को नेगलेट कर देते हैं। ऐसे में हैकर फेक प्रोफाइल एकाउंट से दोस्ती करके आपके फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाता है। फेसबुक बग


फेसबुक बग की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा है। इलाहाबाद में भी सैकड़ों लोग फेसबुक बम की प्रॉब्लम से परेशान थे। कुछ लोगों ने इससे निजात पाने के लिए अपनी प्रोफाइल ही चेंज करके दूसरी बना ली। दरअसल फेसबुक बग में हैकर एक स्क्रिप्ट अपलोड करता है। यह स्क्रिप्ट एक पोर्न फिल्म की क्लीपिंग शो करती है। जैसे ही कोई उसके लिंक को क्लिक करता है उसके फ्रेंड लिस्ट में शामिल सभी फ्रेंड को वह क्लिपिंग पहुंच जाती है। पासवर्ड हैकइसके अलावा फेसबुक हैकिंग का दूसरा तरीका है, उसका पासवर्ड हैक करना। इसके लिए भी हैकर भी आपके दोस्ती करता है और फिर आपको एक स्क्रिप्ट भेजता है। इस स्पेशल लिंक को जैसे ही कोई क्लिक करता है उसका पासवर्ड हैकर के पास पहुंचा जाता है। अब हैकर आसानी से पासवर्ड की मदद से आपके प्रोफाइल में जो चाहे कर सकता है। कौन हैं प्रकाश जनावाडे प्रकाश जनावाडे इंडिया का टॉप टेन हैकर्स में शुमार हैं। मूलत: कर्नाटक के रहने वाले प्रकाश को बचपन से कंप्यूटर से लगाव था। हाई स्कूल की स्टडी के दौरान ही वह साइबर की दुनिया में एंट्री कर गया। इस दौरान उन्होंने कई वेबसाइट हैक किया। इसी फिल्ड में अपना करियर बनाने में लग गए। मुम्बई में जॉब के अलावा वह पुलिस की मदद करते थे। कर्नाटक की साइबर पुलिसिंग में पूरा योगदान प्रकाश का रहता है। पाकिस्तान के करीब 200 वेबसाइट प्रकाश अब तक हैक कर चुके हैं। बिना नेट के रजनीकांत

क्या आपको पता है रजनीकांत क्यों इतने फेमस हैं। जी हां, अपने सही सोचा। रोबोट फिल्म में जिस तरह से उन्होंने स्मार्ट रोल प्ले किया, उसके बाद रजनीकांत इंडियन सुपर हीरो बन गए। जहां कुछ भी संभव न हो वहां पर रजनीकांत को लोग याद करने लगे। ऐसे में रजनीकांत के साथियों ने रजनीकांत के लिए स्पेशल वेबसाइट तैयार की है। जरा सोचिए, क्या हो सकती है कि इस वेबसाइट की खासियत। चलिए हम बताते हैं। रजनीकांत के इस वेबसाइड की खासियत यह है कि इसको ओपन करने के बाद आपको देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। जी हां, वेबसाइट ओपन करने के बाद आप इंटरनेट डिस्कनेक्ट कर दें तभी यह प्रोफाइल आगे रन करेगी। है न असली रजनीकांत। अगर रजनीकांत के इस वेबसाइट को चेक करता है तो लॉग ऑन करें.wwwsesimartini.com/allaboutrajni.htm।Report by Piyush Kumar

Posted By: Inextlive