इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंगलवार को बीएससी मैथ्स में सौ ने लिया प्रवेश

बीकाम में हुआ 99 छात्र पहुंचे दाखिला लेने

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीकाम के साथ बीएससी मैथ्स में दाखिले की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। प्रवेश भवन पर मंगलवार को बीकाम व बीएससी मैथ्स में कुल मिलाकर 199 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया। बीएससी मैथ्स में सौ छात्र-छात्राओं ने काउंसिलिंग कराकर अपनी फीस जमा की। जबकि बीकाम प्रथम वर्ष में 99 छात्रों ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद दाखिला लिया। बीकाम प्रवेश समिति के निदेशक डॉ। आरके सिंह ने बताया कि बीकाम में अब तक 350 छात्र दाखिला ले चुके हैं। बची हुई 222 सीटों पर दाखिला होना है।

BSc मैथ्स में कल भी होगा प्रवेश

बीएससी मैथ्स में दाखिले के लिए छह जुलाई से दोबारा प्रक्रिया शुरू होगी। उस दिन सभी श्रेणी में 128 या उससे अधिक अंक, एससी श्रेणी 92 या उससे अधिक और एसटी श्रेणी में 30 या अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बीएससी प्रवेश समिति के निदेशक प्रो। राजीव सिंह ने बताया कि दाखिला सीटों की उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा।

आज की कट ऑफ

बीकाम : सभी श्रेणी में 123 या उससे अधिक अंक पाने वाले, ओबीसी में 98 या उससे अधिक अंक, एससी श्रेणी में 70 या उससे अधिक अंक वाले और एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी

बीएससी बायो : सभी श्रेणी में 112 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी

बीएससी होम साइंस : सभी श्रेणी में 60 या उससे अधिक अंक, ओबीसी में 54 या उससे अधिक, एससी श्रेणी 30 या उससे अधिक अंक और सभी एसटी अभ्यर्थी

Posted By: Inextlive