ALLAHABAD : मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के प्रवेश के लिए सीबीएसई द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर ऑर्गनाइज किए जाने वाले एआईपीएमटी का रिजल्ट सैटरडे लेट नाइट डिक्लेयर कर दिया गया. देर रात तक मिल पाई सूचना के अनुसार जिले के करीब एक दर्जन बच्चों को इसमें सफलता मिल पाई है. देर रात तक ज्ञात सूचना के अनुसार मो. हमजा अंसारी की हाईएस्ट रैंक रही. हमजा को कुल 404 माक्र्स हासिल हुए हैं. उन्हें जनरल कैटेगिरी में 581 और ओबीसी में 173 रैंक हासिल हुई है. दूसरे सफल छात्र जयकरन ने जनरल में 1065 और ओबीसी में 348वीं रैंक हासिल की है. उन्हें कुल 392 माक्र्स मिले हैं. तीसरे ज्ञात सफल स्टूडेंट का नाम वैष्णवी बर्नवाल है. उसे कुल 384 माक्र्स मिले हैं. उसे 1475वीं रैंक मिली है.


सिटी के कई स्टूडेंट्स सफलअन्य सफल कैंडिडेट्स आरसी को ओबीसी में 1221वीं रैंक हासिल हुई है। उसे  361 माक्र्स मिले हैं। नीतेश अग्रवाल को जनरल कैटेगिरी में 3782वीं रैंक मिली है। उसे 357 माक्र्स मिले हैं। इंद्र प्रकाश प्रजापति को 362 नंबर मिले हैं। उसकी ओबीसी रैंक 1156 है। उसे फिलहाल प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। दिव्या मौर्या को ओबीसी में 824वीं रैंक मिली है। उसे कुल 371 नंबर मिले हैं।स्टूडेंट प्रेशर में थे
सीबीएसई की साइट पर सुबह से ही रिजल्ट डिक्लेयर किए जाने की इंफॉर्मेशन दी जा रही थी। इससे संडे को ऑर्गनाइज होने जा रहे सीपीएमटी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट प्रेशर में थे क्योंकि ज्यादातर एआईपीएमटी में अॅपीयर हुए थे। ये स्टूडेंट्स परीक्षा परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे के चक्कर लगा रहे थे। रात साढ़े नौ बजे तक रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने पर वे निराश थे। परिणाम रात करीब साढ़े दस बजे घोषित किया गया। सफल छात्रों को केमिका प्वाइंट के सुजीत सिंह, एपेक्स इंस्टीट्यूट के डॉ। एके वर्मा और डॉ। सीपी शर्मा में बधाई दी है।

Posted By: Inextlive