Allahabad South Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022 leads winner vote share प्रयागराज जिले की इलाहाबाद दक्षिण सीट से बीजेपी सहित सभी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमा रहे थे। इस बार यहां से आपका विधायक कौन बन रहा है जानने के लिए यहां देखें...


प्रयागराज (ब्यूरो)। Allahabad South Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2022 इलाहाबाद दक्षिण से बीजेपी के नन्द गोपाल गुप्ता "नन्दी" 65000 वोट पाकर विजयी घोषित हो गए है। सपा के रईस चन्द्र शुक्ला 56272 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इलाहाबाद साउथ विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज जिले में आता है। इस जिले में इलाहाबाद साउथ के अलावा फाफामऊ, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, सोरांव , मेजा, कराछना, इलाहाबाद वेस्ट, इलाहाबाद नॉर्थ, बारा, कोरांव सहित 12 विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां पांचवें चरण में 27 फरवरी, 2022 को मतदान हुआ था।Allahabad South Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Candidates 2022


इलाहाबाद साउथ में बीजेपी ने वर्तमान विधायक पर भरोसा जताते हुए नंद गोपाल गुप्ता नंदी को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अल्पना निषाद ,सपा ने रईस चंद्र शुक्ला और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने देवेंद्र मिश्रा को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।Allahabad South Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2017

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद साउथ से बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी 93011 वोट प्राप्त करके विधायक बने थे। सपा के अनुग्रह नारायण सिंह प्रतिद्वंद्वी थे। उन्हें 64424 वोट मिले थे। दोनों प्रत्याशियों की हार का अंतर 28587 वोट था। उस समय यहां 45.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2017 में यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 215214 और महिला मतदाताओं की संख्या 176778 थी। इस विधानसभा में उस समय कुल मतदाता 392097 थे।

Posted By: Inextlive