संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अनुराग शुक्ला के अर्धशतक (60 रन) एवं सौरभ तिवारी की उम्दा गेंदबाजी (07-4) की बदौलत फोर्ड स्कूल क्लब ने विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को 24 रन से हराकर केएस स्पोर्ट्स अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये। चक हरिहरवन झूंसी स्थित बीपीएससी मैदान पर खेले गए मैच में मंगलवार को खेले गए मैच में फोर्ड स्कूल क्लब ने 29.4 ओवर में 188 रन (अनुराग शुक्ला 60, अमन गुप्ता 4/30, आदित्य विक्रम बिंद 3/40) बनाए। जवाब में विप्लव स्पोर्टिंग क्लब की टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन (अनिमेष यादव 36 नाबाद, उत्कर्ष कुशवाहा 27, मोहम्मद अर्श 26, सौरभ तिवारी 4/07, अर्चित सिंह 3/26) ही बना सकी। सौरव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भानु प्रताप और फाफामऊ क्लब को मिली जीत
भानु प्रताप सिंह क्लब ने एसके साहू क्लब को सात विकेट और फाफामऊ क्लब ने मेजर रंजीत सिंह क्लब को तीन विकेट से हराकर संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए।

दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए पहले मैच में एसके साहू क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 197 रन (मोहम्मद तैमूर 53, कामिल खान 52, ओम राय 21, दिव्यांश यादव 3/26, अमन मिश्र 2/28, प्रवेश सिंह 2/34, सुव्रत प्रसाद तिवारी 2/35) बनाए। जवाब में भानु प्रताप सिंह क्लब ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन (अखिल कुमार कश्यप 51 नाबाद, अथर्व प्रजापति 51, शुभम गुप्ता 28 नाबाद, राहुल निषाद 28) बना लिए। अथर्व प्रजापति को पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अब्बास ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया।
दूसरे मैच में मेजर रंजीत सिंह क्लब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन (शिवांश यादव 96, मयंक दुबे 36, आशीष रत्नम 33, अश्वनी दुबे 3/52) बनाए। जवाब में फाफामऊ क्लब ने 17.3 ओवर में सात विकेट पर 213 रन (अनुज सिंह परिहार 53, सुधांशु सोनकर 35, प्रियांशु यादव 33, गौरव पाठक 31, अभिनव तिवारी 3/50) बना लिए। अनुज सिंह परिहार को रेलवे के क्रिकेटर प्रशांत खरे ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया।

Posted By: Inextlive