फ्राड की शिकायत के बाद हत्या होने की जताई आशंका

एसएसपी के निर्देश पर सीओ सिविल लाइंस ने शुरू की जांच

ALLAHABAD: मिशनरी संस्था और स्कूल के बीच चल रहे करोड़ों के घोटाले का विवाद बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बिशप ऑफ लखनऊ चर्च ऑफ इंडिया मोस्ट रेव्ह जॉन अगस्टीन की एक तहरीर ने पूरे विवाद को नया तूल दे दिया है। बिशप ने एसएसपी नितिन तिवारी से मिलकर शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने अपनी हत्या तक की साजिश का जिक्र किया है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिविल लाइंस को जांच का निर्देश दिया है। बिशप की ओर से पहले ही शूटरों द्वारा पीछा करने की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करायी गई थी।

पहले भी दी गई थी धमकी

एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे बिशप जान अगस्टीन ने बताया कि चर्च आफ नार्थ इंडिया के भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी लड़ाई रहा हूं। इसे लेकर डायसिस आफ लखनऊ के बिशप पीटर बलदेव और बीपी तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने जान से मारने की धमकी देने के साथ मारपीट भी की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। करोड़ों के घोटाले का खुलासा रोकने के लिए शूटरों द्वारा उनकी हत्या करायी जा सकती है।

Posted By: Inextlive