- जिले में सात सौ से अधिक हैं वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ- सबसे ज्यादा करछन्रा में चिंहित किए जाएंगे तमाम इंतजाम

प्रयागराज ब्यूरो । लोकसभा चुनाव में वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बार चुनाव में इनकी संख्या सात सौ से अधिक हो गई है। सबसे ज्यादा बूथ करछना विधानसभा में मौजूद हैं। चुनाव आयोग ने इन बूथों पर मतदान के दौरान विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की संख्या में बदलाव हो सकता है।
पिछले चुनावों में हुए थे हाइलाइट
वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ वह होते हैं जहां चुनाव के दौरान सामान्य गतिविधियां नही होती हैं। इसलिए इनको चिंहित किया जाता है। इन बूथों पर लोकसभा चुनाव के दौरान पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती के साथ लाइव वेब कास्टिंग भी की जाएगी। आइए जानते हैं कि वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ में क्या है अंतर-

वल्नरेबल बूथ- वे बूथ होते हैं जो संवेदनशील होते हैं, अर्थात उनमें चुनावी गतिविधियों के दौरान अधिक सतर्कता और सुरक्षा की आवश्यकता होती है। इन बूथों पर अधिक ध्यान दिया जाता है ताकि वहां कोई भी अवांछनीय घटना न हो।

क्रिटिकल बूथ- वे बूथ होते हैं जो महत्वपूर्ण होते हैं, अर्थात उनमें अधिक मतदान होता है और उन्हें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इन बूथों पर अधिक सुरक्षा और निगरानी की जाती है ताकि वहां कोई भी अवांछनीय घटना न हो।

कहां है कितने वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ

विधानसभा वल्नरेबल बूथ क्रिटिकल बूथ
फाफामऊ 28 28
सोरांव 20 20
फूलपुर 23 14
प्रतापपुर 13 13
हंडिया 31 31
मेजा 43 43
करछना 83 83
इलाहाबाद पश्चिम 13 13
इलाहाबाद उत्तरी 4 4
शहर दक्षिणी 11 11
बारा 13 62
कोरांव 15 64
कुल 286 386


पचास फीसदी में लगेंगे कैमरे
चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन और शांति कायम रखने के लिए चुनाव आयोग कोई कसर नही छोडऩा चाहता है। यही कारण है कि इस बार लोकसभा चुनाव में पचास फीसदी बूथों में सीसी टीवी कैमरे लगाकर वेब कास्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इनमें वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ भी शामिल रहेंगे। इन कैमरों के जरिए चुनाव आयोग की इन बूथों पर सीधे नजर होगी। किसी प्रकार की प्राब्लम होने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों को चिंहित किया गया है। इसके अलावा इन बूथों की संख्या में अभी परिवर्तन भी हो सकता है। इन सभी बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी। सीसी टीवी कैमरे लगाने का काम जल्द शुरू होगा।
फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive