निर्वाचन की तैयारियों में जुटा निर्वाचन कार्यालय तय होने लगी गाइड लाइनप्रत्याशियों को दो सौ मीटर दूर छोडऩा होगा वाहन रिटर्निंग ऑफिसर के यहां पांच को ही इंट्री

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नामांकन प्रक्रिया का दिन नजदीक आने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। जनपद में छठें चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए 29 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। इसी तिथि पर जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत ङ्क्षसह चहल की ओर से जनपद में अधिसूचना भी जारी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नामांकन की तैयारी शुरू करा दी गई है।

सीडीओ ने किया इंस्पेक्शन
सोमवार को सीडीओ गौरव कुमार ने फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए जिलाधिकारी न्यायालय में बनाए गए नामांकन कक्ष तथा इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए सीआरओ न्यायालय में बनाए गए नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। दोनों कक्षों में दो-दो सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही अन्य प्रबंध कराने के निर्देश दिए। नामांकन कक्षों के बाहर नोटिस बोर्ड लगाने के साथ ही साफ-सफाई कराने को कहा। कलेक्ट्रेट में प्रवेश और निकास के साथ ही बैरिकेङ्क्षडग की तैयारी को भी देखा। हेलीकाप्टर चौराहा तथा लक्ष्मी टाकीज चौराहा तक ही वाहन जा सकेंगे। यहां पुलिस के बैरियर लगाए जाएंगे।

अधिसूचना के बाद बिकेंगे नामांकन पत्र
जनपद में अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्रों की बिक्री होने लगेगी। दावेदार उसी दिन नामांकन पत्र खरीद कर जमा भी कर सकते हैं। नामांकन में प्रत्याशी के साथ चार लोगों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश मिलेगा। एक प्रत्याशी चार सेट नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के दावेदार को एक प्रस्तावक देना होगा।

प्रत्याशियों के लिए नियम
रजिस्ट्रीकृत दल या निर्दलीय प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक देने हैं।
सभी प्रस्तावक उसी लोकसभा क्षेत्र से होने चाहिए, जिससे चुनाव लडऩे के लिए नामांकन भरा जा रहा है।
प्रत्याशी देश के किसी भी लोकसभा क्षेत्र का मतदाता हो सकता है।
सुविधा पोर्टल या एप पर आनलाइन नामांकन भी कराया जा सकता है
मगर नामांकन पत्र एवं प्रारूप-26 में शपथ पत्र भरकर डाउनलोड करना होगा।
इसकी हार्ड कापी अनिवार्य रूप से निर्वाचन अधिकारी को देना होगा।
प्रत्याशी अंतिम दिन तक पार्टी का ङ्क्षसबल जमा करके फार्म डी दाखिल कर सकता है।
इस दौरान एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा, एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र भी मौजूद रहे।

25 हजार रुपये जमानत राशि है जनरल कैंडीडेट के लिए
12.5 हजार रूपये जमा करने होंगे अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को

अपने अमूल्य मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र को करें मजबूत
श्रम विभाग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन सीडीओ गौरव कुमार के निर्देश के क्रम में सोमवार को श्रम विभाग के समन्वय से शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, नैनी के परिसर में हुआ। डीआइओएस ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें अपने अमूल्य मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त एवं मजबूत करें। आपका मत देश के राजनीतिक दिशा एवं दशा तय करेगा। सहायक श्रमायुक्त लालाराम ने उपस्थित मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करते हुए मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। एडीआइओएस बीएन मौर्य, स्वीप नगर प्रभारी अनुपम परिहार, शेषनाथ ङ्क्षसह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बृजनंदन ओझा, डा.महेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, आराधना शंखधर, अमिता, प्रतिमा मौर्या, निमेष पांडेय, अवनीश त्रिपाठी तथा शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल के आपरेङ्क्षटग मैनेजर विशाल मोगा व एचआर मैनेजर अरुण उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में उत्तीर्ण हो गए सभी मतदान कार्मिक
लोकसभा चुनाव में लगाए गए सभी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित कर दिए गए। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण बिशप जानसन इंटर कालेज तथा मेरी लूकस इंटर कालेज में 18 से 20 अप्रैल को हुआ था, जिसमें कुछ मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा में फेल हो गए थे। उनके लिए सोमवार को फिर से परीक्षा आयोजित हुई। इसके अलावा प्रशिक्षण में जो 278 मतदान कार्मिक अनुपस्थित थे, उनकी भी ट्रेङ्क्षनग सोमवार को हुई।

Posted By: Inextlive