- गिरफ्तारी न होने पर लेखपालों ने दी हड़ताल की चेतावनी

- तहसील में लेखपाल से मारपीट का मामला

KAUSHAMBI(20Nov,JNN): नगर पंचायत की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार न करने के बाद लेखपाल से मारपीट के मामले में पुलिस ने चेयरमैन के बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर लेखपाल संघ ने तीन दिनों में गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

पंचायत की भूमि पर कब्जा का मामला

चेयरमैन के परिजनों ने मंझनपुर चौराहे के पास स्थित नगर पंचायत की भूमि पर कब्जा कर रखा है। इस पर निर्माण के लिए वह नक्शा पास कराना चाहते है। बिना लेखपाल की रिपोर्ट के विकास प्राधिकरण भवन निर्माण के नक्शों को पास करने में आपत्ति जता रहा है। यह आरोप लगाते हुए सदर लेखपाल ओम प्रकाश गुप्त ने बताया कि लगभग एक साल से चेयरमैन के परिजन उसपर दस्तावेज तैयार करने का दबाव बना रहे हैं।

मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज

गुरुवार की शाम मामले को लेकर चेयरमैन का बेटा शबीह हैदर उर्फ मीनू व वकार पुत्रगण मो। रजा निवासी हजरतगंज मंझनपुर ने तहसील में हमला कर दिया। इससे लेखपाल को चोटे आई। कोतवाली पुलिस ने लेखपाल की तहरीर के बाद चेयरमैन पुत्र मीनू व वकार के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कर्मचारी से मारपीट, कार्य में बाधा पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive