Allahabad : रेलवे का एनसीआर डिवीजन पैसेंजर की सुविधाओं को हमेशा से ही प्राथमिकता देता रहा है. इसी क्रम में अब एनसीआर के जीएम प्रदीप कुमार ने स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की सफाई व्यावस्था पर ध्यान देते हुए वेडनसडे को क्लीन ट्रेन स्टेशन स्कीम का शुभारम्भ किया...


कानपुर जंक्शन पर की जा चुकी है शुरुआत इससे पूर्व कानपुर जंक्शन पर भी इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है। इस योजना के अंर्तगत स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न गाडिय़ों के कोचेज की प्लेटफार्म पर ही मैकनाइज्ड व्यवस्था के जरिए साफ सफाई की जाएगी। कानपुर स्टेशन पर यह व्यवस्था जून 2013 में शुरू की गई थी। रेलवे बार्ड ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन को क्लीन स्टेशन के रूप में नामित किया, जिसके बाद इस योजना की शुरुआत जीएम द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत सुबह छह बजे से लेकर रात दस बजे के बीच गुजरने वाली विभिन्न गाडिय़ों जिनका ठहराव 15 से 20 मिनट है। उनमें क्लीन टे्रन स्टेशन योजना के तहत करीब 332 कोच की प्रतिदिन साफ सफाई का कार्य किया जाएगा। इन ट्रेनों की हुई सफाई
पहले दिन कई ट्रेनों में साफ सफाई का कार्य किया गया। इनमें फैजाबाद एक्सप्रेस, बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस, राजेन्द्र नगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, चौरी चौरा एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, दुर्ग गोरखपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फनगर एक्सप्रेस सहित दरभंगा एक्सप्रेस, सिकन्दराबाद पटना एक्सप्रेस, हावड़ा मुम्बई मेल, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा सारनाथ एक्सप्रेस, कमायानी एक्सप्रेस, ज्ञानगंगा एक्सप्रेस, दंरभागा एक्सप्रेस, रांची एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली रीवां एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस व पुणे पटना एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल थी।

Posted By: Inextlive