प्रतियोगी छात्र ने लगाई फांसी, दारागंज में हुई घटना

ALLAHABAD: नौकरी नहीं मिलने से चिंतित प्रतियोगी छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला दारागंज ढिंगवस कोठी के बगल का है। यहां पर किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभिजीत दत्ता (24) को जब मकान मालकिन ने फांसी पर लटकते देखा तो हड़कंप मच गया। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता के परगना शहर के मूल निवासी बीपीसीएल से रिटायर्ड अजयमणि दत्ता झूंसी में अपने मकान में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा अभिजीत दारागंज में किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

सुबह नही दिखा तो हुई चिंता

शुक्रवार रात वह भोजन कर सो गया था। शनिवार सुबह वह नही उठा तो मकान मालकिन ने दरवाजे पर दस्तक दी। अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। अंदर अभिजीत को फंदे से लटकते देख उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। तब तक परिजन भी पहुंच गए। परिजनों का कहना था कि नौकरी नही मिलने से अभिजीत परेशान था और वह नौकरी मिलने के बाद विवाह करने की बात कर रहा था। अभिजीत की लाश देख मां दीपाली, भाई और बहन बिलखते रहे।

कमरे से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। नौकरी नही मिलने से आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।

कमलेश कुमार

इंस्पेक्टर दारागंज

Posted By: Inextlive