रीरजिस्ट्रेशन वाली गाडि़यों के लिए भी जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

चेंज नहीं हुई प्लेट तो आरटीओ कागजात होने पर भी कर सकता है चालान

PRAYAGRAJ: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उन गाडि़यों के लिए भी अब जरूरी होगा जिन्हें 15 साल पूरे होने के बाद रजिस्ट्रेशन रीन्यूअल कराया गया है। ऐसा न होने पर न तो गाड़ी की बिक्री हो सकेगी और न ही नाम, पता आदि कोई चेंज हो सकेगा। यही नहीं आपके सभी कागजात अपडेट होने के बाद भी परिवहन विभाग आपकी गाड़ी का चालान सिर्फ इसलिए कर सकेगा क्योंकि आपकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। तो अभी से चेत जाने की जरूरत है। एक सप्ताह का समय शेष बचा हुआ है। आनलाइन आवेदन करके आप भी अपनी नंबर प्लेट चेंज करवा लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो।

एक दिसम्बर से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर के व्हीकल के नहीं होंगे ये 13 काम

वाहन के रजिस्ट्रेशन

सíटफिकेट की सेकेंड कॉपी

वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर

एड्रेस चेंज

रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवेशन

नो ऑबजेक्शन सíटफिकेट

हाइपोथैकेशन केंसेलेशन

हाइपोथैकेशन एंडोर्समेंट

नया परमिट

टेम्प्रेरी परमिट

स्पेशल परमिट

नेशनल परमिट

ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं नंबर प्लेट

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए वेबसाइट bookmyhsrp.com/index.aspx पर विजिट करें

इसके बाद निजी या फिर सार्वजनिक वाहन से जुड़ा हुआ एक आप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

इसके बाद वाहन के पेट्रेाल, डीजल, सीएनजी आदि का आप्शन ओपन होगा।

इसमें से एक आप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद वाहन की कैटगरी ओपन होगी। जैसे स्कूटर, मोटर साइकिल, गाड़ी ऑटो, भारी वाहन में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा।

फिर दूसरा आप्शन ओपन होगा। जिसमें वाहन की कंपनी के बारे में जानकारी देनी होगी।

अगला क्लिक करने पर स्टेट का आप्शन आएगा इसे भरने पर डीलर्स के आप्शन दिखने लगेंगे

डीलर सिलेक्ट करने के बाद वाहन संबंधित जानकारी भरनी होगी, इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, इंजन नंबर, चेचिस नंबर, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर

इसके बाद एक और विंडो ओपन होगी, जिसमें वाहन स्वामी का नाम, पता और दूसरी जानकारी भरनी होगी

वाहन की आरसी और आइडी प्रूफ भी अपलोड करना होगा, इसके बाद एक ओटीपी जनरेट होगा

फिर बुकिंग के टाइम और डेट का आप्शन दिखेगा लास्ट में पेमेंट की प्रक्रिया का आप्शन आएगा

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्यूमीनियम से बनी होती है, इसमें एक क्रोमियम बेस्ड होलोग्राम दिया जाता है। जिसे प्रेशर मशीन से तैयार किया जाता है। इस प्लेट पर एक पिन अंकित होता है, जिसे वाहन से जोड़ा जाएगा। बता दें, इस पिन के माध्यम से वाहन को जोड़ने पर वाहन दोनों तरफ से लॉक हो जाएगा।

क्या हैं फायदे

वर्तमान में इस्तेमाल की जाने वाली नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ करना बहुत आसान है

नॉर्मल नंबर प्लेट को आसानी से बदला जा सकता है

आमतौर पर, वाहन चोरी करने के बाद सबसे पहले पंजीकरण प्लेट को बदला जाता है

जिससे पुलिस और अधिकारियों के लिए चोरी के वाहन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को हटाया नहीं जा सकेगा

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन पर मालिक द्वारा इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि जानकारी प्रदान करने के बाद ही जारी किए जाते हैं

यह रजिस्ट्रेशन प्लेटों की जालसाजी को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगा तो वाहन स्वामी एक दिसम्बर से वाहन से जुड़े 13 कामों को नहीं करा पायेगा। अभी हम सड़क पर दौड़ने वाली गाड़ी का रजिस्ट्रेशन अवैध नहीं मान सकते। लेकिन, भविष्य में सिर्फ इसी आधार पर भी गाड़ी का चालान हो सकेगा।

डा। सियाराम वर्मा

एआरटीओ प्रशासन

कॉलिंग

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपकी कोई क्वैरी है तो कॉल या ह्वाट्सएप करें 8948001555

Posted By: Inextlive