Allahabad: फिल्म डायन के प्रमोशन के चक्कर में बालाजी पिक्चर्स की डायरेक्टर एकता कपूर फंस गई हैं. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हो लेकिन उसके प्रमोशन को लेकर शहर के एक व्यक्ति ने उनपर लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. मुम्बई फिल्म इंडस्ट्रीज के कई दिग्गज इस मामले में आरोपी बने हैं. पुलिस ऑफिसर ने जांच के बाद शहर के जार्जटाउन पुलिस स्टेशन में इन दिग्गजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

लाखों रुपए हेराफेरी करने का आरोपअनुपम शुक्ला शहर के तुलारामबाग एरिया में रहते हैं। अनुपम का इलाहाबाद में मेम्बर्स प्री एंड ए मीडिया वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। कंपनी ने बालाजी फिल्म के साथ फिल्म डायन के प्रमोशन के लिए एक कांट्रेक्ट किया था। इसमें 3366671 रुपए का टाइअप हुआ था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अनुपम का आरोप है कि उन्हें बाद में 2791000 रुपए ही केवल वापस मिले। बाकी रुपए नहीं मिले। उसने कई बार बालाजी फिल्म से जुड़े दिग्गज से रुपए वापस मांगे लेकिन उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला. 

पुलिस ऑफिस से लगाई गुहार

अनुपम ने रुपए न मिलने पर कंपनी के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। फिर भी रुपए के लेनदेन को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका और ना ही बाकी रुपए रिफंड मिले। ऐसे में कपंनी की ओर से अनुपम ने पुलिस ऑफिसर से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। उसने बालाजी फिल्म इंडस्ट्रीज के सभी बड़े दिग्गज के खिलाफ हेराफेरी करने का मामला दर्ज कराने के लिए अप्लीकेशन दी। पुलिस ऑफिसर ने जांच के बाद अनुपम की तहरीर पर जार्जटाउन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 406, 419 और 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी।

 

ये हैं बड़े नाम

एकता कपूर-डायरेक्टर बालाजी फिल्म

तनुज गर्ग-सीईओ

प्रेरणा सिंह-चीफ मार्केटिंग ऑफिसर

राधिका मेहता-मैनेजर

सौरभ प्रभाकर-मार्केटिंग हेड

 

Report by-Piyush Kumar


 

Posted By: Inextlive