स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

कूलर, गमला और मिट्टी के बर्तनों में जमे पानी में पनपते हैं मच्छर

लगातार डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर सतर्क हुए अधिकारी

ALLAHABAD: इस सीजन में ऐसा तो नहीं कि आपके घर मेहमान के तौर पर मच्छरों को पनाह मिल रही हो। इसलिए एक बार घर का मुआयना कर लें। हो सकता है डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छर आपने ही पाल रखे हों। इसे देखते हुए अधिकारियों ने आम जनता से होशियारी बरतने की अपील की है।

कूलर तो नहीं समस्या की जड़

इस सीजन में लोगों ने कूलर में पानी का उपयोग लगभग बंद कर दिया है लेकिन पुराना पानी अभी नहीं निकाला है। इसलिए उसे चेक कर लें, क्यों कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर ऐसे ही पानी में पनपते हैं। गमला, मिट्टी के बर्तन और टूटे प्लास्टिक के डब्बों में भरे पानी को फेंक दें।

बढ़ती संख्या बनी चिंता का सबब

अभी तक डेंगू के 37 और मलेरिया के 500 मरीज सामने आ चुके हैं। यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शहर के निचले इलाकों का भ्रमण किया तो वहां ऐसी कमियां सामने आई। लोगों के घर के भीतर और बाहर जलभराव की समस्या दिखी। अधिकारियों ने लोगों से होशियार रहने की अपील की है।

मच्छरों से बचने के उपाय

जहां पानी भरा हों वहां केरोसिन आयल या जला हुआ मोबिल डाल दें

रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें

डेंगू का मच्छर शाम के समय काटता है। इसलिए पूरे बदन के कपड़े पहनें

फैक्ट फाइल

35 मरीज डेंगू के अब तक जिले में मिले हैं

500 मरीज मलेरिया के सिर्फ अगस्त में ही सामने आए

जिन इलाकों में मच्छर अधिक पनप रहे हैं वहां पाया गया कि लोगों ने जलभराव से बचाव के इंतजाम नहीं किए। घर के भीतर भी कूलर और मिट्टी के बर्तनों में पानी जमा था, जिनमें लार्वा पनप रहे थे।

डॉ। एएन मिश्रा, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी

डेंगू से बचाव के लिए मच्छर मारने वाली दवा और केरोसिन आयल का छिड़काव किया गया है। बचाव का पूरा इंतजाम किया जा रहा है।

रिपुसूदन

मेरे घर में फालतू पानी एकत्र नहीं होने दिया जाता। बाकी पानी को ढककर रखा जाता है। पानी को रुकने नहीं दिया तो खतरा नहीं होगा।

विपिन पटेल

कूलर का पुराना पानी फेंक दिया है। अगर यूज होगा तभी भरा जाएगा, नहीं तो सूखा कूलर चलाया जाएगा।

भानु प्रताप मिश्रा

Posted By: Inextlive