आईआरसीटीसी ने डेवलप कराया नया साफ्टवेयरएप के जरिए रेल यात्री चुन सकेंगे सीट

प्रयागराज ब्यूरो ।बहुत जल्द ये मुमकिन होगा कि रेल यात्रियों को ट्रेन के कोच में उनके पसंद की बर्थ मिल सकेगी। अभी मन पसंद बर्थ के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जानकारी करनी पड़ती है। जिसमें अक्सर रिजर्वेशन काउंटर से मन पसंद सीट की सुविधा नहीं मिल पाती है। आईआरसीटीसी ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है। आईआरसीटीसी ने इसके लिए साफ्टवेयर डेवलप कराया है। इसमें एप के माध्यम से रेल यात्री अपनी पसंद की सीट चुन सकेंगे।

समस्या का निकाला समाधान
तमाम यात्री रेलवे कोच में अपनी पंसद की सीट चाहते हैं। मगर उन्हें पसंद की सीट मिल नहीं पाती है। अकेले यात्रा करने वाले यात्री अक्सर विंडो साइड की सीट चाहते हैं तो परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्री सभी सीट एक साथ चाहते हैं। मगर रिजर्वेशन सीटों के नंबर के साथ होता है। ऐसे में यात्रियों को पसंद की सीट मिलने में दिक्कत होती है।

एप करेगा यात्रियों की मदद
आईआरसीटीसी ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एक साफ्टवेयर डेवलप कराया है। जिससे एप के माध्यम से रेल यात्री अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे। एप पर ट्रेन का नाम और यात्रा की डेट भरनी होगी। इसकी बाद एसी से लेकर स्लीपर तक की बर्थ की डिटेल का डायग्राम मोबाइल पर खुल जाएगा। जिसे देखकर यात्री अपनी पसंद की सीट का नंबर डालकर रिजर्वेशन करा सकेंगे। जितनी सीट भरती जाएगी उस बर्थ नंबर पर हरे या लाल रंग का निशान लग जाएगा। जिससे यात्रियों को मालूम हो सकेगा कि कोच में कितनी बर्थ खाली है और वह बर्थ साइड, अपर या लोअर की है।

अतिरिक्त शुल्क अभी तय नहीं
आईआरसीटीसी इस सुविधा के लिए यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क लेगा या नहीं इस पर अभी कोई आधिकारिक रूप से प्लान तय नहीं हुआ है। मगर माना जा रहा है कि जब रेल यात्रियों को मन पसंद बर्थ की सुविधा दी जा रही है तो अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं जा रही है।

हवाई जहाज, सिनेमाहाल में सुविधा
हाल फिलहाल अभी मन पसंद सीट चुनने की सुविधा केवल हवाई जहाज और सिनेमाहाल में है। इसी तर्ज पर आईआरसीटीसी ने नया साफ्टवेयर डेवलप कराया है। रेल यात्री एप को डाउनलोड करके इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

Posted By: Inextlive