ALLAHABAD: अपर जिला मजिस्ट्रेट रजनीश राय ने जिले के समस्त अपर जिला मजिस्ट्रेट व सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। एडीएम सिटी ने कहा है कि जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी या सदस्य जिस समस्या को लेकर मिलें अथवा फोन करें उसे तत्काल निस्तारण किया जाए। यदि व्यवस्तता के कारण फोन न उठा सकें तो कॉल बैक करें। इसके साथ ही समस्या कां सुनने के लिए समय दें। जिस अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मंत्री कृष्णचन्द्र मिश्र, मनोज कुमार ने बताया कि विगत संघ के सदस्यों की शिकायत थी कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी समस्या सुनने के बजाए अर्जी लेकर टरका देते हैं। इस पदाधिकारियों ने डीएम से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था।

छात्र नेताओं की जमानत मंजूर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश याद, छात्रनेता चन्द्रशेखर चौधरी, अविनाश विद्यार्थी, उदय प्रकाश यादव की जमानत अर्जी अपर जिला जज बद्री विशाल पांडेय ने मंजूर करते हुए 40-40 हजार के दो जमानत व इतनी ही धनराशि के व्यक्तिगत बंध पत्र पर रिहा किए जाने का आदेश दिया है। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि पुलिस ने फर्जी तथ्य दिखाकर गिरफ्तार किया है। अभियोजन पक्ष ने अपने तर्क से तगड़ा विरोध किया।

Posted By: Inextlive