24 अप्रैल को होगा फस्र्ट रैंडमाइजेशन विधानसभावार एलॉट होंगी ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम से रूबरू हुए मतदान कर्मचारी


प्रयागराज ब्यूरो ।लोकसभा चुनाव में प्रत्येक ईवीएम के साथ वीवीपैट अटैच होगी। जिससे कि वोटर को वोट देने के बाद पता चल सके कि उसने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उसे मिला की नहीं। यह बात शुक्रवार को मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान बताई गई। मास्टर ट्रेनर्स ने कहा कि मतदान के दौरान मतदान कर्मियों को सतर्क रहना होगा। स्टेप बाई स्टेप प्रत्येक प्रक्रिया को पूरा करना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही चुनाव की पारदर्शिता को नुकसान पहुुंचा सकती है। मानक से अधिक होंगी ईवीएम और वीवीपैट
चुनाव में किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए निर्धारित आवश्यक मानक से अधिक ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध कराई गई हैं। फूलपुर लोकसभा में 2068 बूथ हैं और इनके सापेक्ष डेढ़ सौ फीसदी बैलेट यूनिट स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। इसी तरह 122 फीसदी कंट्रोल यूनिट और 134 फीसदी वीवीपैट उपलब्ध कराई गई हैं। यह फूलपुर का सिनेरियो है। इसी तरह से इलाहाबाद लोकसभा में भी बीयू, सीयू और वीवीपैट के इंतजाम किए गए हैं। लोकसभा के सापेक्ष बीयू, सीयू और वीवीपैटफूलपुर लोकसभा बूथ संख्या बीयू सीयू वीवीपैट 2068 3089 122 2773इलाहाबाद लोकसभा


1813 2708 2214 2432भदोही आंशिक लोकसभा831 1241 1015 1115

(यहां बैलेट यूनिट को बीयू और कंट्रोल यूनिट को सीयू कहा गया है)लोकसभावार एफएलसी ओके मशीनों की संख्यालोकसभा बीयू सीयू वीवीपैट फूलपुर 3089 2525 2774इलाहाबाद 2708 2214 2432भदोही 1241 1015 1114दो शिफ्टों में दिया गया प्रशिक्षण


शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के तहत पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आखिरी दिन था। इस दौरान सुबह 10 से 1 और दोपहर में 2 से 5 बजे तक मेरी लूकस और बिशप जानसन कॉलेज में मास्टर ट्रेनर्स ने उनको ईवीएम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले मतदान केंद्र को तैयार करना, ईवीएम व वीवीपैट का माकपोल, ईवीएम और वीवीपैट से नतीजों को हटाना, वीवी पैट पेपर स्लिप को लिफाफे में बंद करना सहित मशीनों में मुहरबंदी किए जाने के बारे में भी बताया गया। इस हल्की मशीनों से होगा मतदानबता दें कि ईवीएम पिछले चुनावों के मुकाबले अपडेट हो गई हैं। नई ईवीएम और वीवीपैट पुरानी मशीनों के मुकाबले हल्की और कैरी करने में आसान हैं। इनका बैटरी बैकअप भी बेहतर है। इनसे छेड़छाड़ करने पर यह स्वत: बंद हो जाती हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी भी प्रशिक्षण के दौरान दी गई हैं। मास्टर ट्रेनर्स का कहना था कि दूसरे चरण के प्रशिक्षण में फिर से इसके बारे में बताया जाएगा। फस्र्ट रैंडमाइजेशन की तैयारी25 मइ ्रको प्रयागराज में होने वाले मतदान को देखते हुए चुुनावी की तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। ईवीएम का फस्र्ट रैंडमाइजेशन 24 अप्रैल को किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में इन मशीनों को विधानसभा वार एलॉट किया जाएगा। इसके बाद सेकंड राउंड रैंडमाइजेशन किया जाना है। जिनमें मशीने पोलिंग बूथ वार एलॉट की जानी हैं।
हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ईवीएम और वीवीपैट मौजूद हैं। प्रत्यक ईवीएम के साथ वीवीपैट अटैच की जानी है। प्रशिक्षण के लिए अस्थाई स्ट्रांग भी पहली बार प्रशिक्षण केंद्रों में बनाया गया है। फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive